अभिनेता जॉन अब्राहम को समाज सेवा करना पसंद है. ये दावा है खुद जॉन अब्राहम का. मुंबई मैराथन रेस के ब्रांड एंबेसडर जॉन ने मीडिया से मुखातिब होकर ये भी कहा कि फिल्मी कलाकारों की फिल्मों में काम करने के अलावा एक सामाजिक ज़िम्मेदारी भी होती है.

जॉन ने बिना किसी अभिनेता का नाम लिए चुटकी लेने के अंदाज़ में कहा, "समाज सेवा करना किसी ब्रांड को एंडोर्स करने से ज़्यादा महत्तवपूर्ण है। एक कलाकार होने के नाते समाज के कमज़ोर तबकों, ग़रीबों, बीमार बच्चों के लिए हमारी ज़्यादा ज़िम्मेदारी है। आंखों में काला चश्मा चढ़ाकर बॉडीगार्ड्स के साथ घूमने से ज़्यादा अहमियत मैं समाज को देता हूं."

मुंबई मैराथन का आयोजन आगामी रविवार को किया जाएगा। जॉन ये भी कहते हैं कि वो किसी भी उत्पाद का विज्ञापन काफी सोच समझकर लेते हैं और फिल्मों के चयन में जितनी सावधानी बरतते हैं उतने ही सावधान वो किसी उत्पाद को चुनते वक़्त करते हैं।

आने वाली फिल्में

फिल्मों की बात करें तो जॉन की आने वाली फिल्म है रेस 2, जो 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में अनिल कपूर, सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की भी मुख्य भूमिका है। इसके बाद मार्च माह में उनकी फिल्म आई, मी और मैं रिलीज़ होगी। इसके अलावा जॉन, शूजित सरकार की फिल्म 'मद्रास कैफे' में भी काम कर रहे हैं। मई माह में वो निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एड वडाला' में नज़र आएंगे जिसमें वो गैंगस्टर मान्या सुर्वे की भूमिका में दिखेंगे। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' का सीक्वल है।

Posted By: Inextlive