'चॉक एंड डस्टर' मूवी को देखकर आपको अपने टीचर की याद आ जाएगी। यह बात फिल्‍म एक्‍ट्रेस जूही चावला ने कही है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म दर्शकों को गहराई से छुएगी। आपका मन शिक्षकों को गले लगाने और उनके लिए तालियां बजाने का करेगा।


एजुकेशन सिस्टम पर है बेस्ड चॉक एंड डस्टर मूवी बच्चों की एजुकेशन और उनकी मुश्िकलों पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हुई थी और अब खत्म होने वाली है। जूही का मानना है कि यह मूवी 'तारे जमी पर' और 'स्टैनली का डब्बा' जैसी ही है। जयंत गिलटर द्वारा निर्देशित फिल्म 'चॉक एन डस्टर' के निर्माता अमीन सुरानी हैं। इसमें शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ दिव्या दत्ता, समीर सोनी और गिरीश कर्नाड प्रमुख भूमिका में हैं।फिल्म में है गहरा मैसेज फिल्म के बारे में जूही ने कहा, "फिल्म 'चॉक एन डस्टर' कुछ ऐसी है जो आप पर असर करेगी, यह आपको हंसाएगी और रुलाएगी भी। कहानी में एक मैसेज है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। फिल्म शिक्षा पर आधारित है। जूही ने कहा, "यह शिक्षकों और बच्चों के बीच के रिश्ते पर आधारित है।

Posted By: Inextlive