देश के मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने मुंबई में 425 करोड़ में बंगला परचेज किया है। मालाबार हिल स्‍थित बंगले के लिए हुई डील को देश की अब तक की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है। जाटिया हाउस नाम का यह बंगला करीब तीस हजार स्‍कवेयर फीट में फैला हुआ है। जिसमें करीब 25 हजार स्‍केवेयर फीट का बिल्‍ड अप एरिया है। बिरला परिवार इसको निजी काम के लिए इस्‍तेमाल करेंगे।

अब तक की सबसे बड़ी नीलामी 

पिछले हफ्ते इसकी नीलामी शुरू हुई थी। जिसमें दिल्ली व मुंबई के बिल्डर भी शामिल हुए थे। नीलामी की आखिरी बोली 425 करोड़ तक पहुंची। बता दें कि कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हैं। बिड़ला फिलहाल कार्मिछिल रोड एनक्लेव में तीन स्टोरी बिल्डिंग में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि बिड़ला जाटिया हाउस प्रॉपर्टी को री-डेवलप नहीं कराएंगे। वह बंगले में रहेंगे।

10 प्रतिशत अमाउंट दिया 

इंटरनेशनल कंसल्टेंसी फर्म जोंस लांग लासेल इस बंगला की नीलामी को देख रही थी। फर्म के एक सीनियर ऑफिसर्स ने इस डील को कंफर्म करते हुए बताया कि टोटल कास्ट का 10 फीसदी अमांउट दे दिया गया है। जबकि शेष अमाउंट को जल्द ही देने की बात कही गई है। 

जाटिया हाउस पर एक नजर 

जाटिया हाउस 30 हजार स्क्वेयर फीट में फैला दो स्टोरी बंगला है। इसका खास इंटीरियर इसको भव्यता देता है। बंगले को 1950 में बनाया गया था। एमपी जाटिया ग्रुप ऑफ कंपनीज की पद्ममजी पल्प और पेपर मिल्स लि। के अरुण तथा श्याम जाटिया इसके मालिक हैं। जाटिया फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स विदेश में जाकर बस गए हैं, जिस कारण से इसको बेचे जाने की बात कही गई है। पिछले करीब दो साल से जाटिया ब्रदर्स इस प्रॉपर्टी को बेचना चाहते थे। 

किसके पड़ोसी बनेंगे?

मालाबार हिल स्थित जाटिया हाउस यहां पर मेहेरनगिर बंगले से चंद कदम दूरी पर है। भारत में एटॉमिक एनर्जी प्रोग्राम के फादर होमी भाभा कभी इसी बंगले में रहा करते थे। पिछले साल मेहेरनगिर बंगले को इंडस्ट्रियलिस्ट जमशेद गोदरेज की बहन स्मिता कृष्णा ने 372 करोड़ में खरीदा था। 

Posted By: Inextlive