Losing a loved one can really break your heart in fact the risk of an attack is significantly higher.


अब शोधकर्ताओं ने भी यह बात साबित कर दी है कि जिसे आप सर्वाधिक प्यार करते हैं, उसे खोने पर आपका दिल वास्तव में टूट सकता है। दरअसल वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी प्रिय व्यक्ति की मौत के बाद आपको हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है। एक नए शोध के अनुसार, अपने सर्वाधिक चहेते की मौत के बाद आपको हृदयाघात आने की संभावना 21 गुना बढ़ जाती है.  ‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ के अनुसार, अध्ययन में यह भी पाया गया है कि समय बीतने के साथ संभावना के स्तर में गिरावट भी आ जाती है।  शोध के अनुसार, प्रिय की मौत से दिमाग पर दबाव बढ़ता है और हृदय गति, रक्तचाप में भी इजाफा होता है जिससे हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है।
 इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने सर्वे भी किया और हृदयाघात झेल चुके लोगों से उन स्थितियां के बारे में पूछा जब उन्हें आघात लगा। इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं ने,985 मरीजों से बातचीत की।

Posted By: Inextlive