इंटरमीडियट का रिजल्ट आते ही जहां सिटी के हजारों स्टूडेंट्स पास होने की खुशी में उछल पड़े वहीं कई स्टूडेंट्स को ऐसा सदमा लगा कि वो जिंदगी खत्म करने पर ही उतारू हो गए. माक्र्स कम आने की वजह से कल्याणपुर में एक स्टूडेंट अमन जौहरी ने कार के अंदर खुद को गोली से उड़ा लिया. वहीं ग्वालटोली में एक लडक़ी ने फेल होने पर डाई पीकर जान देने का प्रयास किया. उसे हैलट में एडमिट कराया गया है.


दोस्त से मांगी कारकाकादेव निवासी अरुण जौहरी ओरियंटल इंश्योरेंस में कैशियर हैं। 17 साल को बेटा ऋषभ बीएसएस इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट का छात्र था। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को आए रिजल्ट में ऋषभ को सिर्फ 51 परसेंट माक्र्स आए हैं। इस बात से वो काफी परेशान था। इंटरनेट पर रिजल्ट देखने के बाद ऋषभ ने शारदा नगर में रहने वाले अपने दोस्त अमन से उसकी वैगन आर गाड़ी मांगी और अकेले ही निकल आया। उसने दोस्त को बताया था कि गाड़ी से वो रिजल्ट देखने जा रहा है। ड्राइविंग सीट पर मिली लाश


दोपहर साढ़े चार बजे रावतपुर स्थित तिकुनिया पार्क रोड पर एक कार के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। पास पहुंचकर देखा तो ड्राइविंग सीट पर ऋषभ की लाश पड़ी हुई थी और गाड़ी अंदर से लॉक थी। लोगों ने कंट्रोल रूम कॉल कर पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ऋषभ के फ्रेंड्स पहुंच चुके थे और गाड़ी का सीसा तोडक़र लाश निकालने की कोशिश कर रहे थे। पेट्रोल खत्म होने की वजह से गाड़ी बंद हो गई थी, सिर्फ एसी चल रहा था। कहां से आया तमंचा?

पुलिस को ऋषभ की बॉडी के पास से ही तमंचा और कुछ कारतूस के साथ कुछ गिफ्ट पैकेट भी मिले हैं। गोली कनपटी से सटाकर मारी गई थी। सीओ कल्याणपुर ने बताया कि सुसाइड की दो वजह हो सकती हैं। पहली, नम्बर कम आना और दूसरी नंबर कम आने से गर्लफ्रेंड का नाराज हो गई हो जिससे परेशान होकर छात्र ने ऐसा कदम उठा लिया। हालांकि, ऋषभ के पेरेंट्स कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि ऋषभ के पास तमंचा कहां से आया? मामले की जांच की जा रही है।फेल होने पर डाई पी लीग्वालटोली निवासी बिजनेसमैन मुन्नी लाल की बेटी सगुन उर्फ ज्योति ने एग्जाम में फेल होने से पर डाई पीकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर घरवालों को घटना का पता चला। पेरेंट्स ने सगुन को फौरन हैलट में एडमिट कराया। डॉक्टर्स ने छात्रा की हालत नाजुक बताई है।

Posted By: Inextlive