आईआईटी कानपुर के प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर एसआईआईसी ने एमएसएमई मंत्रालय के साथ पार्टनरशिप की है. भारतीय विनिर्माण क्षेत्र की बेहतरी के लिए एमएसएमई डिजाइन इनोवेटिव स्कीम और लीवरेज डिजाइन विशेषज्ञता की सुविधा के लिए इस साझेदारी के तहत चुनिंदा स्टार्टअप को प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा. इसके तहत एमएसएमई आईआईटी के सात माइक्रो इंटरप्राइजेज को सपोर्ट करेगा.


कानपुर (ब्यूरो) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, डिजाइन इनोवेटिव स्कीम, डिजाइन विकास में लगे लास्ट ईयर के यूजी और पीजी स्टूडेंट्स एवं डिजाइन डोमेन में काम करने वाले एमएसएमई को अनुदान प्रदान करती है। स्टूडेंट्स के लिए अनुदान 1.5 लाख रुपए तक है जबकि एमएसएमई के लिए यह 15 से 40 लाख के बीच है। ये फंड चुनिंदा प्रोटोटाइप के विकास के लिए एक साल के लिए दिए जाते हैं.आईआईटी कानपुर के डोनेवेशन एंड इनक्यूबेशन के इंचार्ज प्रो। अंकुश शर्मा ने कहा कि आईआईटी कानपुर नवीन तकनीकों को विकसित करके विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है जो आत्मनिर्भर पहल को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण वैश्विक क्रांति लाएगा।

Posted By: Inextlive