जूही खलवा पुल से बारिश का पानी निकालने के लिए नए स्ट्रार्म वाटर पंप हाउस बनाने का प्लान बना था. हालांकि अब इस योजना पर ग्रहण लग गया है. नगर निगम के योजना में पैसे न देने की वजह से जलनिगम ने हाथ खड़े कर दिये हैं. जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर जीके चौधरी ने एक्सईएन को बताया है


कानपुर (ब्यूरो)। जूही खलवा पुल से बारिश का पानी निकालने के लिए नए स्ट्रार्म वाटर पंप हाउस बनाने का प्लान बना था। हालांकि अब इस योजना पर ग्रहण लग गया है। नगर निगम के योजना में पैसे न देने की वजह से जलनिगम ने हाथ खड़े कर दिये हैं। जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर जीके चौधरी ने एक्सईएन को बताया है कि स्कीम के सर्वेक्षण और डीपीआर काम की प्रगति के संबंध में महापौर के प्रतिनिधि और महापौर ने धन आवंटन पर असमर्थता जाहिर की है। इसलिए डीपीआर पर व्यय किया जाना उचित नहीं होगा। उन्होंने नगर निगम की ओर से डीपीआर के लिए आवंटित 25 लाख रुपए को भी नगर निगम को वापस करने को कहा है. इसलिए बनाई थी योजना जूही खलवा पुल पर बारिश होने पर रास्ता बंद हो जाता है। इसके चलते लोगों को प्रॉब्लम फेस करनी होती है। लोगों को नयापुल बाबूपुरवा और गोविन्दपुरी पुल का चक्कर लगाना पड़ता है। पिछली बारिश में वाटर लॉगिंग के चलते एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी। इसके पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी समस्या को देखते हुये नए स्ट्रार्म वाटर पंप हाउस के निर्माण की योजना बनाई गई थी। Posted By: Inextlive