शाहरुख खान के एक स्टेटमेंट से उठे तूफान ने सब को हिला दिया है पर क्या Shah Rukh को इससे कोई फर्क पड़ता है. या कंट्रोवर्सी क्रिएट करने में उन्‍हें मजा आने लगा है........

सारे मामले में इंर्पोटेंट यही है कि क्या वाकई शाहरुख ने ये बयान अपने रियल इमोशंस को एक्सप्रेस करते हुए ही बस एक वीक मोमेंट के तहत ही दिया था। या वो आदतन कंट्रोवर्सी क्रिएट करने वाले शख्स हैं? अगर पास्ट कुछ टाइम से शाहरुख के एटिट्यूट को गौर से देखा जाए तो यही लगता है कि भड़कना और खुद को बेचारा सा दिखाकर दूसरों को टार्गेट करना शाहरुख खान का नेचर बन गया है। कभी वो किसी दोस्त को अचानक थप्पड़ मार देते हैं और फिर एक्सक्यूज कर लेते हैं। कभी किसी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करते नजर आ जाते हैं और कभी किसी ड्यूटी कर रहे साधारण सिक्योरिटी गार्ड को शराब के नशे में गाली बकते और औकात बताते दिखते हैं फिर बाद में सॉरी बोल कर मामला दफा करना चाहते हैं.

शाहरुख खुद नहीं समझ पा रहे कि असल में उनकी प्राब्लम क्या है। जिस शख्स ने अपने हाई कांफीडेंस में यह दावा किया हो कि वो एक दिन मुंबई पर रूल करेगा और वैसा कर दिखाता है। जो शख्स यह कहता रहा हो कि उसे किंग खान कहलाना पसंद है क्योंकि उसको रॉयल और आम लोगों से अलग स्पेशल होना पसंद है वही शख्स उन्हीं लोगों के बीच इनसिक्योर और टार्गेट बन जाने की बात करता क्या अच्छा् लगता है, जिन्होंने उसे किंग खान बनाया हो। क्या शाहरुख इतना भी नहीं जानते कि अपने रिलीजन का सहारा लेकर वो कितने उन लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं जिन्हें उनका नाम खान होने से कभी फर्क नहीं पड़ा।

क्या शाहरुख सचमुच इतने मासूम हैं, तो उन्हों ने अमेरिका जाना क्यों बंद नहीं किया जहां सबसे पहले उनके रिलीजन के बेस पर डिटेन और इंसल्ट किया गया था। अमेरिका ने उन्हें इंडिया से ज्यादा रेस्पेक्ट और आइडेंटिटी कब देदी जो वो वहां कि एडमिनिस्ट्रेशन से कतई खफा नजर नहीं आए। क्या  वाकई वो इंडिया से ज्यादा पाकिस्तान में मुस्लिम्स को बैटर पोजीशन में पाते हैं और वहां खुद को सिक्योर फील करेंगे इसीलिए हाफिज सईद के इनविटेशन और रहमान मलिक के स्टेटमेंट पर उन्होंने रिएक्ट करने की जरूरत नहीं समझी। क्या उन्हें मुजाहिर कहलाए जाने वाले इंडियन मुस्लिम्स की प्राब्लम्स का जरा भी अंदाजा नहीं है। टेक फ्रेंडली शाहरुख मीडिया से बात ना भी करते कम से कम टिविटर या दूसरी किसी सोशल साइट के थ्रू अपना रिएक्शन जता देते कि यह उनके घर की बात है और पाकिस्तान इसमें दखल ना दे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्यों ।

सबसे इंर्पोटेंट बात यही है कि ऐसा क्यों हुआ ऐसा शायद ये शाहरुख के फ्रस्ट्रेशन की वजह से हो रहा है। पिछले कुछ अर्से से उनकी कोई फिल्म अच्छा नहीं कर पा रही है। उनका किंग खान वाला रुतबा उनके कंपटीटर्स के चलते कहीं ना कहीं खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। पिछले दिनों बेशक उनकी फिल्म 'जब तक है जान' हिट हुई लेकिन उसका क्रेडिट भी उन्हें नहीं बल्कि लेट यश चोपड़ा और स्क्रीन पर अनुष्का और कैटरीना के हॉट परफारमेंस को मिल गया। इस साल के अवार्ड फंक्शंस में भी जो एक आध अवार्ड उन्हें मिले वो भी साफ दिख रहा था कि जबरदस्ती ही मिले क्यों कि उनके दोनों डायरेक्ट राइवल्स यानि सलमान और आमिर खान अवार्ड लेते ही नहीं हैं। ऐसे में उनको अपना सिंहासन हिलता हुआ लगा और जिसका रिएक्शेन उनके स्टेटमेंट में झलका कि इंडिया में मुस्लिम होने के कारण उन्हे प्राब्लम का सामना करना पड़ता है और वो इजी टारगेट बन जाते हैं। शाहरुख भूल गए कि लास्ट दो डिकेट जो स्टार्स बॉलिवुड में रूल कर रहे हैं वो तीनों ही खान हैं और बाकी दोनों को इस तरह की कंप्लेन कभी नहीं हुई।
उनके फेवर में महेश भट्ट जैसे कुछ इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने शाहरुख को मोहरा बना कर यूज कर लिया वो तो केवल अपने इमोंशंस एक्सप्रेस कर रहे थे जिन्हें वो माई नेम इज खान के टाइम से फील कर रहे थे। पहली बात तो ये कि माई नेम इज खान के टाइम भी उनके साथ जो भी हुआ वो कंट्री के बाहर ज्यादा हुआ कंट्री के अंदर कम, दूसरा उस फिल्म में वो महज एक करेक्टर थे इसे बनाने वाला शख्स करन जोहर था और वो उस कम्युनिटी से थे जिसे शाहरुख सेफ मानते हैं। तीसरे उस समय उन्हें जो भी सेफ्टी मिलनी चाहिए थी वो इंडिया में पूरी तरह से दी गयी थी और उन्हें यहां कभी कोई प्राब्लम नहीं हुई। और आखिरी बात इतनी बड़ी बात कहने वाले शाहरुख क्या वाकई इतने मासूम हैं कि ये नहीं जानते कि इस बात का इंपेक्ट क्या होगा। ऐसा तो इमरान हाशमी ने तब भी नहीं कहा था जब मुस्लिम कम्युनिटी को बिलांग करने के कारण मुंबई की हाउसिंग सोसाइटी ने उन्हें घर देने से इंकार कर दिया था।

शाहरुख खान का करियर स्टार्ट हुआ हेमा मालिनी की फिल्म 'दिल आश्ना है' से उन्हें बादशाह और किंग खान के मुकाम तक लाने वाले थे यश चोपड़ा, उनके इंडस्ट्री में बेस्ट फ्रेंड बने करन जोहर और अजुर्न राम पाल उनको एडमायर करने वाली एक्ट्रेस हैं प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन और सबसे ऊपर उनकी वाइफ हैं गौरी सबसे आखीर में है वो पब्लिक जिसने उन्हें सुपर स्टार बनाया जिसमें हर रिलीजन के व्यूअर्स और फैंस शामिल हैं। अब सवाल उठता है इनमें से कौन उनके मुस्लिम होने पर प्राब्लम पैदा करता रहा है जो शाहरुख ऐसा फील कर रहे हैं। अगर कोई नहीं तो शाहरुख ने यह स्टेटमेंट क्यों दिया क्योंकि आदतन कंट्रोवर्सी क्रिएट करते हैं शाहरुख खान क्या आप को भी ऐसा लगता है तो हमसे अपने थॉट शेयर करें।

Posted By: Inextlive