पाकिस्तान की नापाक नसीहत से पैदा हुई कंट्रोवर्सी के बाद बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने ट्यूजडे देर शाम चुप्पी तोड़ी.


शाहरुख ने कहा, मुस्लिम होने के बावजूद इंडिया में मुझे पूरा प्यार और रेस्पेक्ट मिली है, जिसके लिए मैं तहे दिल से लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अपने बच्चों तक को यही समझाता हूं कि तुम पहले इंडियन हो, उसके बाद तुम्हारा रिलीजन हृयूमेनिटी है। शाहरुख खान ने कहा, मेरे आर्टिकल को लेकर बिना वजह स्कैंडल क्रिएट किया गया है। मुझे लगता है कि आर्टिकल के बारे में कंट्रोवर्सियल स्टेवटमेंट वही लोग जारी कर रहे हैं, जिन्होंने मेरा आर्टिकल नहीं पढ़ा है। मैं सिर्फ यह कहना चाहता था कि ऐसा चंद मौकों पर हुआ है, जब कि एक फिल्म एक्टर के मुस्लिम होने के नाते उसकी कास्ट के नाम पर उसके स्टेटमेंटस का मिसयूज किया गया, बेवजह की बातें बनाई गईं। जिसका यूज कुछ चंद लोग अपने फायदे के लिए करना चाहते हैं।
मेरे आर्टिकल में कहीं से यह जाहिर नहीं होता कि मैंने 20 साल के फिल्मी कैरियर में देश के लोगों से मिले प्यार की बेअदबी की हो। उल्टे आर्टिकल यह बताता है कि समय-समय पर मुझे कंट्रोवर्सी में घसीटा गया, लेकिन नैरो मेंटिलिटी वाले लोगों का मकसद पूरा नहीं हुआ। मैं खान हूं, लेकिन यह मेरी स्टीरियो टाइप छवि को नहीं प्रेजेंट करता है। शाहरुख ने कहा, मुझे जिस तरह की लाइफ मिली है, उसने करोड़ों इंडियंस से मिलने और जुडऩे में हेल्प की है। इस इंसीडेंट से मैं निराश नहीं हूं, जो प्यार और रेस्पेक्ट इंडिया और वर्ल्ड वाइड लोगों ने मुझे दिया है, उसके सामने मैं किसी भी मुसीबत का सामना करने को तैयार हूं।

Posted By: Inextlive