रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को भले ही लास्ट थ्री मैचेज में शिकस्त का सामना करना पड़ा हो लेकिन पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने उसे वीक समझने से इनकार कर दिया.उन्होंने कहा कि उनकी टीम आरसीबी को एक स्ट्रांग कंटेंडर की तरह ही डील करेगी.


गांगुली ने कहा कि आरसीबी के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टूर्नामेंट में किसी भी समय पासा पलट सकते हैं। पुणे के कप्तान ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस फारमेट में कोई हॉट फेवरेट है। हर दिन एक नया दिन है और यह अलग हो सकता है। आरसीबी के पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं जो चीजें बदल सकते हैं, लेकिन हमारी नजरें  भी अच्छा पर फार्म करने पर टिकी हैं.’’आरसीबी के कप्तान डेनियल विटोरी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के विकेट पर लक्ष्य का पीछा करने पर चिंता जताई है लेकिन इसके अपोजिट गांगुली ने कहा कि मैच के लिए विकेट अच्छा नजर आ रहा है.  विटोरी ने कहा था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच दूसरी पारी में बदल जाती है जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल होती है।

Posted By: Inextlive