हसीनाओं की ज़ुल्फों में उलझना तो सब जानते हैं लेकिन ये मामला ज़ुल्फ़ों का नहीं बल्कि कंचुकी यानी ब्रा का है.


क़रीब सौ मील तक हज़ारों ब्रा को जोड़ कर एक रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में ये ब्रा ऐसे उलझे कि रिकॉर्ड ही नहीं बन पाया। आयोजकों का कहना है कि उन्होंने सभी ब्रा बक्सों में अच्छे से तह कर के रखे थे लेकिन जब उन्हें एक दूसरे से जोड़ने के लिए निकाला जाने लगा तो वो बुरी तरह उलझ गए और उन्हें एक दूसरे से अलग करना मुश्किल होता चला गया.

आयोजकों को उम्मीद थी कि वे एक लाख 66 हज़ार, 625 ब्रा एक साथ जोड़ सकेंगे जिनकी कुल लंबाई सौ मील से अधिक होगी। रिकॉर्ड नहीं बनने से आयोजक दुःखी तो हैं लेकिन उनका कहना है कि रिकॉर्ड बनाने का प्रयास फिर से होगा.

ब्रा चेन ग्रुप की संस्थापक कैरन टोमालिन कहती हैं, ‘ हम ब्रा को जल्दी-जल्दी बक्से से निकाल नहीं पाए। जैसा कि क्रिसमस लाइट सजाने में होता है कि उन्हें धीरे धीरे निकालना होता है वरना वो उलझ जाते हैं। ऐसा ही ब्रा के साथ भी हुआ.’’

कैरन का कहना था कि ब्रा इतनी अधिक संख्या में थे कि उनको जल्दी-जल्दी एक दूसरे से जोड़ने के लिए वालयंटियर भी कम पड़ गए। वो कहती हैं कि अगर सैकड़ों वालयंटियर हों तो भी हज़ारों ब्रा को जोड़ने में काफ़ी समय लग सकता है.

इस संस्था को हजा़रों की संख्या में लोगों ने अपने ब्रा दान किए हैं ताकि वो रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर सकें। रिकॉर्ड बनाने के बाद ये ब्रा रिसाइकलिंग के लिए दे दिए जाएंगे जिससे मिलने वाला पैसा महिलाओं की मदद के लिए खर्च किया जाएगा। इससे मिलने वाले पैसे फायदा स्तन कैंसर के लिए काम करने वाली संस्थाओं को भी मिलेगा.

Posted By: Inextlive