डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन डीएलएड करने वाले स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है. अब स्टूडेंट्स अपने मनमुताबिक कॉलेज में सीधे एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन यह मौका उन्हें ही दिया जाएगा जिन्होंने डीएलएड के लिए आवेदन किया है और मेरिट में उनका नाम है लेकिन किन्हीं कारण कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए हैं. स्टूडेंट्स 8 नवंबर से 13 नवंबर तक कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने स्टूडेंट्स को सीधे एडमिशन की अनुमति दी है.


कानपुर (ब्यूरो) डीएलएड में एडमिशन के लिए 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक काउंसलिंग चली थी। सीटें खाली होने की वजह से कॉलेज प्रबंधकों ने काउंसिलिंग की डेट बढ़वाने की मांग की थी लेकिन उस समय काउंसिलिंग की डेट नहीं बढ़ाई गई।

डायट में 40 सीटें खालीएक समय डायट में एडमिशन के लिए मारामारी होती थी लेकिन इस बार यहां भी सीटें फुल नहीं हो पाई हैं। यहां 100 सीटें हैं लेकिन इसमें भी अभी तक महज 60 सीटें ही भर पाई हैं। शहर का एक सेल्फ फाइनेंस कॉलेज ऐसा है जहां एक भी स्टूडेंटस ने एडमिशन नहीं लिया है।

Posted By: Inextlive