- सामान्य कंसल्टेशन के लिए आईएमए ने जारी किए 20 डॉक्टर्स के नंबर, तय वक्त पर कॉल करके डॉक्टर से शेयर कर सकते हैं प्रॉब्लम

KANPUR: कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन के साथ सरकारी अस्पतालों की सामान्य ओपीडी तक बंद हो गई है। ऐसे में लोग घरों से बाहर न निकलें और उन्हें अपनी बीमारियों से रिलेटेड कंसल्टेशन भी डॉक्टर से मिल जाए। इसके लिए आईएमए कानपुर ने पहल करते हुए 20 डॉक्टर्स के नंबर जारी किए हैं। अलग अलग स्पेशिएलिटी के इन डॉक्टर्स से फोन पर एक निश्चित वक्त पर कॉल करके सलाह ली जा सकती है। आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। रीता मित्तल ने बताया कि लोगों की प्रॉब्लम को देखते हुए यह फ्री सुविधा शुरू की गई है। जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

---------

-ईएनटी स्पेशलिस्ट

डॉ.बृजेंद्र शुक्ल- 7007793711- समय शाम 6 से 8 बजे तक

-पीडियाट्रिक स्पेशलिस्ट

डॉ.सुनील तनेजा- 9415050795- समय दोपहर 12 से 1 बजे तक

डॉ.जेएस नारंग- 9336345112- समय शाम 6 से 8 बजे तक

डॉ.आशीष विश्वास- 9936126661- समय दोपहर 12 से 2 बजे तक

-आर्थोपेडिक सर्जन-

डॉ.गौरव भल्ला- 9935693677- समय सुबह 9 से 11 बजे तक

डॉ.पंकज टंडन- 9839109100 - समय सुबह 11 से 1 बजे तक

-टीबी चेस्ट स्पेशलिस्ट

डॉ। चंद्रशेखर- 9415051205- समय सुबह 10 से 11 बजे तक

डॉ.एसके अवस्थी- 9415126173-समय दोपहर 12 से 2 बजे तक

-कार्डियोलॉजिस्ट

डॉ.एके त्रिवेदी- 9839035135- समय दोपहर 12 से 2 बजे तक

-गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट

डॉ.पीयूष मिश्रा- 9919240078- समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक

-कैंसर स्पेशलिस्ट-

डॉ.विशाल खन्ना- 9839171620- समय सुबह 10 से 12 बजे तक

डॉ.दिनेश सचान-8840386602- समय दोपहर 2 से शाम 4बजे तक

डॉ.प्रीति शुक्ला- 8840438574- समय शाम 5 से 7 बजे तक

-किडनी स्पेशलिस्ट-

डॉ.अर्चना ादौरिया- 9839030463- समय दोपहर 12 से 2 बजे तक

आई स्पेशलिस्ट

डॉ.गौरव दुबे- 9838006165- समय दोपहर12 से 2 बजे तक

न्यूरो सर्जन-

डॉ.विकास शुक्ला- 9935523711- समय शाम 5 से 7 बजे तक

जनरल फिजीशियन

डॉ.एसी अग्रवाल- 9839010022- समय सुबह 10 से 2 बजे तक

डॉ.अतुल श्रीवास्तव- 9839081928- समय सुबह 11 से 1 बजे तक

सर्जन-

डॉ.प्रफुल्ल गुप्ता- 8400112266- समय सुबह 11 से 1 बजे तक

Posted By: Inextlive