12वीं के बाद इंजीनियरिंग के एरिया में पढ़ाई के इच्छुक स्टूडेंट जेईई की परीक्षा देते हैैं. वहीं मेडिकल की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को नीट यूजी की परीक्षा देनी होती है.

कानपुर(ब्यूरो)। 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के एरिया में पढ़ाई के इच्छुक स्टूडेंट जेईई की परीक्षा देते हैैं। वहीं, मेडिकल की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को नीट (यूजी) की परीक्षा देनी होती है। स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी में सहूलियत देने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कंटेंट बेस्ड लेक्चर को पोर्टल पर अपलोड किया है। पोर्टल पर कोई भी स्टूडेंट कंटेंट बेस्ड लेक्चर ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पसंद के लेक्चर को अपलोड कर सकता है। इस वीडियो बेस्ड लेक्चर को अपलोड कराने का उद्देश्य नीट और जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की हेल्प करना है, जिससे वह बिना किसी कंफ्यूजन के तैयारी करें और एग्जाम को पास करके अपने ड्रीम कोर्स में एडमिशन ले सकें।

आईआईटी प्रोफेसर्स के लेक्चर भी अवेलेबल
एनटीए की वेबसाइट में अपलोड लेक्चर्स को आईआईटी के प्रोफेसर्स और सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट से रिकार्ड किया गया है। इस समय फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो और मैथ के लेक्चर एनटीए की वेबसाइट में अवेलेबल हैैं। एनटीए की वेबसाइट में कंटेंट बेस्ड लेक्चर पर क्लिक करने के बाद आपको सब्जेक्ट के नाम नजर आएंगे। उन में से किसी भी एक सब्जेक्ट में क्लिक करने के बाद लेक्चर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। आप कंटेंट को सिलेक्ट करके लेक्चर सुन सकते हैैं। लेक्चर आईआईटी के किस प्रोफेसर या किस सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट से रिकार्ड किया गया है। उसकी भी डिटेल आपको नजर आने लगेगी।

इन स्टूडेंट्स को होगा बेनीफिट
जेईई और नीट की तैयारी करने वाले कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैैं जो कि बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर तैयारी करते हैैं। ऐसे में यह लेक्चर उन स्टूडेंट्स के लिए काफी काम की चीज साबित होंगे। वह लेक्चर को सुनकर और देखकर कंटेंट को क्लीयर कर सकेंगे, जिससे उनकी तैयारी बेहतर होगी। इसके अलावा यह लेक्चर 12वीं का एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी इंपार्टेंट हैैं।

मॉक टेस्ट और अभ्यास का भी आप्शन
एनटीए ने नीट और जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए मॉक टेस्ट और अभ्यास का लिंक भी जारी किया है। अभी तक स्टूडेंट टेस्ट सीरीज लेकर इन कामों को करते थे। यह मॉक टेस्ट और अभ्यास सत्र स्टूडेंट के लिए फ्री हैैं। एनटीए की आफिशियल साइट से मॉक टेस्ट और अभ्यास करने से स्टूडेंट को एग्जाम के पैटर्न का पता चलेगा जो कि मेन एग्जाम के समय मददगार साबित होगा। इसके अलावा एग्जाम सिलेबस की जानकारी भी पोर्टल पर दी गई है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को बीता सालों के क्वेश्चन पेपर्स को डाउनलोड करने की फैसिलिटी भी पोर्टल पर उपलब्ध है।

एनटीए ने जारी किया कैलेंडर
एनटीए ने मेन एग्जाम के लिए कैलेंडर को जारी कर दिया है। नीट, जेईई, सीयूईटी और नेट की एग्जाम डेट्स को जारी कर दिया गया है। एनटीए के अनुसार इन डेट्स पर एग्जाम होंगे।

जेईई मेन सेशन 01 - 24 जनवरी से एक फरवरी
जेईई मेन सेशन 02 - एक अप्रैल से 15 अप्रैल
नीट - 05 मई
सीयूईटी (यूजी) - 15 मई से 31 मई
सीयूईटी (पीजी) - 11 मार्च से 28 मार्च
यूजीसी नेट - 10 जून से 21 जून

नोट - सभी डेट्स, साल 2024 की हैैं।

Posted By: Inextlive