Congress MP Shashi Tharoor has said the Jan Lokpal will create a supra-institution that would be a law unto itself.


कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करने वाले लोग को नहीं पता कि वे किसके पक्ष में हैं।  उन्होंने कहा कि जन लोकपाल से एक ऐसी ‘सर्वोच्च संस्थान’ का निर्माण होगा जो अपने आप में कानून होगा.  मुंबई साहित्य महोत्सव के पहले दिन बातचीत सत्र में कल रात थरूर ने कहा, ‘‘उसे जांच करने, अभियोजन और दंड देने की शक्ति होगी। इस तरह की शक्ति गलत अगर हाथों में चली जाए तो इलाज करना बीमारी से भी बदतर हो सकता है.’’  हजारे के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि इसकी क्षमता स्पेनी इंक्विजिशन जैसी एक शक्तिशाली, दमनकारी संस्था के रूप में तब्दील होने की है।

                                                                                               Agency

Posted By: Inextlive