Planning a tour with family forget the tension of confirmed seat.

कानपुर (ब्यूरो)। समर वैकेशन हो या फिर फेस्टिव सीजनअगर आप कहीं घूमने का टूर प्लान करते हैं तो सबसे बड़ी टेंशन होती है ट्रेन में रिजर्वेशन मिलने की। दो तीन महीने पहले टूर प्लान कर रिजर्वेशन कराने पर ही कंफर्म सीट मिल पाती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। आप जब चाहें तब फैमिली के साथ अपना टूर प्लान करिए और सीट की टेंशन आईआरसीटीसी पर छोड़ दीजिए। आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट भी आसानी से मिल जाएगी। बस आपको आईआरसीटीसी से पूरा टूर पैकेज लेना होगा। तो फिर सोच क्या रहे हैं पैकिंग शुरू कर दीजिए।

रूटीन ट्रेनों में भी टूर पैकेज
आईआरसीटीसी अपने पैसेंजर्स के लिए समय-समय पर स्पेशल भारत गौरव ट्रेन व टूरिस्ट ट्रेन का संचालन करता है। इसके अलावा वह गोवा, थाईलैंड समेत विभिन्न स्थानों के लिए हवाई टूर पैकेज भी लांच करता रहता है। स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनों की बात करे तो यह ट्रेनें साल में दो से तीन बार ही चलाई जाती थीं। अब आईआरसीटीसी ने साउथ से लेकर नॉर्थ और ईस्ट लेकर वेस्ट तक कई जगह के लिए रुटीन ट्रेनों में टूर पैकेज लांच किए हैं। इनमें वैष्णो देवी, शिरडी, गुजरात आदि प्लेस शामिल हैं। कई टूरिस्ट स्थानों का टूर पैकेज रूटीन ट्रेनों में लांच किया है। जिससे पैसेंजर जब चाहे रूटीन ट्रेन का टूर पैकेज ले सकता है।

पैकेज में ट्रेन से लेकर लोकल ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा
आईआरसीटीसी सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि रूटीन ट्रेनों में टूर पैकेज बुकिंग कराने वाले पैसेंजर्स को वह सभी सुविधाएं मिलेंगी जोकि भारत गौरव स्पेशल ट्रेनों में मिलती है। टूर पैकेज बुकिंग कराने वाले पैसेंजर्स को ट्रेन में कंफर्म सीट मिलने के साथ ही खानेपीने की सुविधा, लोकल ट्रांसपोर्ट व होटल की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा निर्धारित टूरिस्ट स्थल पर घुमाने व उसके महत्व के बताने के लिए आईआरसीटीसी का लोकल स्टाफ भी मौजूद रहेगा।
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि फिलहाल वाया कानपुर चलने वाली दो ट्रेनों में टूर पैकेज लांच किया गया है। पैसेंजर्स की डिमांड पर कानपुर से जम्मूतवी, कच्चीगुडा &हैदराबाद&य व अमृतसर के लिए भी जल्द रूटीन ट्रेनों में टूर पैकेज लांच किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे को प्रपोजल भेज दिया गया है। रूटीन ट्रेनों में आईआरसीटीसी का एक कोटा निर्धारित कर देंगे। इसके बाद कानपुराइट्स वैष्णो देवी, अमृतसर व हैदराबाद समेत अन्य टूरिस्ट स्थल के लिए रूटीन ट्रेनों में टूर की बुकिंग कर सकेंगे।

Posted By: Inextlive