kanpur : हैलो मै बड़ा चौराहा से बोल रहा हूं. यहां पर बवाल हो गया है. इसलिए जल्दी किसी आफिसर्स और फोर्स भेजिए. यह कॉल रविवार को हाईकोर्ट के प्रशासनिक जज कृष्ण मुरारी ने कंट्रोल रूम में की. जिसके बाद उनके सेलफोन पर तुरन्त शिकायत दर्ज करने का मैसेज आ गया. वह यहां पर अचानक कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने आए थे. इस दौरान एसएसपी यशस्वी यादव समेत आला आफिसर्स उनके साथ मौजूद रहें. इसी तर्ज पर बनेगा हाईकोर्ट की निगरानी का खाकाहाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस अचानक दोपहर में कंट्रोल रूम में पहुंचे. एसएसपी यशस्वी यादव ने उन्हें कंट्रोल रूम के बारे में बताया. उन्होंने इसरो मैप सर्वर रूम सूचना दर्ज करने के तरीके के बारे में जानकारी की. इसके बाद उन्होंने जीपीएस सिस्टम से लैस कार बाइक और साइकिल को देखा. वह यहां की तकनीक से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की सुरक्षा का खाका भी इसी तरह तैयार किया जाएगा. वहां पर भी इसी तरह का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.


इसी तर्ज पर बनेगा हाईकोर्ट की निगरानी का खाका

हाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस अचानक दोपहर में कंट्रोल रूम में पहुंचे। एसएसपी यशस्वी यादव ने उन्हें कंट्रोल रूम के बारे में बताया। उन्होंने इसरो मैप, सर्वर रूम, सूचना दर्ज करने के तरीके के बारे में जानकारी की। इसके बाद उन्होंने जीपीएस सिस्टम से लैस कार, बाइक और साइकिल को देखा। वह यहां की तकनीक से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की सुरक्षा का खाका भी इसी तरह तैयार किया जाएगा। वहां पर भी इसी तरह का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive