परमट में रविवार को जनता दरबार लगाकर पुलिस से संबंधित जनता की शिकायतें सुनी गईं. एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि उनके सर्किल में यह नया प्रयोग किया जा रहा है. हर रविवार को किसी न किसी मोहल्ले में पुलिस जनता दरबार लगाएगी. तत्काल शिकायतों का निपटारा होगा. किस इलाके में जनता दरबार लगेगा इसकी सूचना शुक्रवार को सार्वजनिक की जाएगी.


कानपुर (ब्यूरो) जिस मोहल्ले में जनता दरबार लगेगा, उस मोहल्ले का वाट््सएप ग्रुप बनेगा, जिसके माध्यम से पुलिस क्षेत्र में होने वाले अपराध व अपराधियों के बारे में जानकारियां एकत्र कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। एसीपी ने बताया कि रविवार को परमट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 लोगों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याएं बताई। पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में कार्रवाई न करने की चार शिकायतें आई, जिनका तत्काल निस्तारण हुआ। सड़क और अनुदान से जुड़ी कुछ समस्याएं भी आई हैं।

इन समस्याओं को प्रमुखता से सुना जाएगा- सीनियर सिटीजन की किसी भी तरह की समस्या- महिला संबंधी किसी भी तरह की शिकायत- आस पास रहने वाले अपराधी की शिकायतइन नंबरों पर करें संपर्ककंट्रोल रूम : 9454458314एसीपी कर्नलगंज : 9454401461

Posted By: Inextlive