नीदरलैंड्स की महारानी बेट्रिक्स के खाड़ी देशों की यात्रा के दौरान सिर पर स्कार्फ़ डालने के फ़ैसले ने उनके देश में एक विवाद को जन्म दे दिया है.

नीदरलैंड्स की फ़्रीडम पार्टी ने इसके लिए महारानी बेट्रिक्स की आलोचना की है और कहा कि सिर पर स्कार्फ़ डालने के उनके फ़ैसले से 'महिलाओं पर अत्याचार को वैधता मिली है' और ये एक 'दुखद दृश्य' था। मगर महारानी बेट्रिक्स ने इस विवाद को 'कोरी बकवास' करार दिया है।

दरअसल महारानी को जब फ़्रीडम पार्टी की इस टिप्पणी के बारे में बताया गया तो उन्होंने गहरी साँस ली और फिर कहा कि उन्हें इस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है।

महारानी बेट्रिक्स ने सबसे पहले अबू धाबी में एक मस्जिद में जाते समय सिर ढका था और उसके बाद फिर ओमान में भी उन्होंने ऐसा ही किया।

मर्यादा

उनके अधिकारियों का कहना है कि महारानी ने ऐसा इस्लामी परंपरा के प्रति सम्मान दिखाते हुए किया और प्रधानमंत्री का कहना था कि महारानी ने एक प्रार्थना स्थल की मर्यादा के अनुरूप ही ड्रेस पहनी थी।

नीदलैंड्स में महारानी बेट्रिक्स काफ़ी लोकप्रिय हैं और आम तौर पर उनकी आलोचना नहीं होती है। इस विवाद के बाद ट्विटर पर भी काफ़ी लोग टिप्पणियाँ कर रहे हैं मगर उनमें से अधिकतर महारानी के समर्थन में हैं।

फ़्रीडम पार्टी एक इस्लाम विरोधी पार्टी है जिसने वहाँ पर अल्पमत सरकार को समर्थन दिया हुआ है और पिछले दिनों इसी पार्टी की कोशिशों के बाद वहाँ पर बुर्क़े पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Posted By: Inextlive