अभिनेता रजनीकांत सिंगापुर में क़रीब डेढ़ महीना इलाज करवाने के बाद भारत लौट आए हैं.

जब वो चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे तो हज़ारों प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रजनीकांत गुर्दे में संक्रमण से पीड़ित थे और इसी सिलसिले में वो सिंगापुर के मांउट एलिज़ाबेथ अस्पताल में भर्ती हुए।

जब रजनीकांत चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनके प्रशंसक अपने चहेते सितारे के स्वागत के लिए कई बैनर और पोस्टर लेकर खड़े थे। लोगों ने रजनीतकांत के समर्थन में नारे भी लगाए और उनसे गुज़ारिश की कि वो अपनी नई फ़िल्म 'राणा' को पूरा करें। रजनीकांत ने अपनी कार में बैठने से पहले सभी का शुक्रिया अदा किया लेकिन उनके कार में बैठने के बाद भी प्रशंसकों और मीडिया ने उन्हें घेरे रखा।

इस मौक़े पर रजनीकांत के अच्छे मित्र और उनकी फ़िल्म बाशा के निर्देशक सुरेश कृष्णा ने बीबीसी से कहा, "रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए आज का दिन दीवाली जैसा है। जब वो सिंगापुर में थे तो मैं बहुत चिंतित था."

सुरेश कृष्णा ने बताया, "रजनीकांत की तबियत सचमुच बहुत ख़राब थी। उनको बुख़ार भी आता था। लेकिन उनका हर प्रशंसक मानता था कि वो ज़रूर ठीक हो जाएंगे."

रजनीकांत के फ़िल्मों के संवाद लेखक क्रेज़ी मोहन ने कहा, "उनके बिना फ़िल्म इंडस्ट्री सूनी-सूनी थी। वो न सिर्फ़ नंबर एक हैं बल्कि अपनी तरह के एक ही हैं."

"मैंने रजनीकांत के लिए बहुत प्रार्थना की। हम दोनों ही राघवेंद्र मंदिर के भक्त हैं." रजनीकांत अपनी नई फ़िल्म 'राणा' के शुरु होते ही बीमार पड़ गए थे। इस फ़िल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं।

Posted By: Inextlive