कमिश्नर डॉ. राजशेखर की अगुवाई में गुरुवार को बोट क्लब संचालन को लेकर बैठक में तीन कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. जिसमें दिल्ली झांसी और कानपुर की कंपनियां है. इस प्रजेंटेशन में कंपनी के संचालकों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना के रिटायर्ड अधिकारी और वाटर स्पोट्र्स के एक्सपर्ट को साथ में ले कर संचालन का प्रस्ताव दिया है. जिसके बाद एडीएम सिटी ने प्रजेंटेशन देने वाली कंपनियों को वाटर स्पोट्र्स गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग स्कूल गोवा से ट्रेनिंग लेने के लिए कहा है.


कानपुर (ब्यूरो) कमिश्नर ने बताया की बोट क्लब को कानपुर में खेल के हब के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसे इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाई जाएगी। हर हालत में इसका इनॉग्रे्रशन नवंबर में करा दिया जाएगा। वहीं, अगली बैठक में एंट्री फीस को लेकर मुहर लगा दी जाएगी। डीसीपी विजय ढुल ने कहा की सुरक्षा को लेकर बोट क्लब कैंपस के पास जल पुलिस की यूनिट स्थापित कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive