Kanpur: यूपी के अन्य डिस्कॉम से अधिक कानपुराइट्स के यूपीपीसीएल को रेवेंयू देने के बाद भी उन्हें दिन-रात पॉवर रोस्टरिंग का सामना करना पड़ रहा है. इसका खुलासा यूपीपीसीएल की रिपोर्ट से हुआ है. जिसके मुताबिक पिछले फाइनेंशियल ईयर में केस्को के रेवेंयू में सबसे अधिक 40 परसेंट से अधिक बढ़ोत्तरी हुई है. जबकि अन्य डिस्कॉम यूपी की पॉवर सप्लाई कम्पनी का रेवेंयू इससे काफी कम है.

सर्दी में भी रात की रोस्टरिंग
इन दिनों कोहरा के कारण रात में वैसे ही चन्द कदम दूर दिखना मुश्किल हो जाता है। रही-सही कसर रात में हो रही पॉवर रोस्टरिंग से पूरी हो जा रही है। रात में दो-दो से अधिक समय तक सिटी पॉवर रोस्टरिंग के कारण अन्धेरे में डूबी रहती है। जिसके कारण रात में तो रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता है। गर्मी में तो हालत और भी खराब हो जाती है। चारो पहर बिजली कटौती की जाती है। कई बार पॉवर रोस्टरिंग होने के कारण ब्रेकडाउन व फाल्ट्स भी अधिक होते है। इस समय कोहरा के कारण तो लाइन फाल्ट की लाइन लगी हुई है। जिसकी वजह से एकसाथ 20-20 हजार घर 8-8 घंटे तक अन्धेरे में डूबे रहते हैं। केस्को एमडी एसएन बाजपेई ने बताया कि पॉवर की डिमांड बढऩे से बिजली कटौती बढ़ी हुई है। रेवेंयू के हिसाब से अधिक बिजली मांगी जाएगी।
2 दिन तक रोस्टरिंग फ्री सिटी
केस्को ने मंडे व ट्यूजडे को फेस्टिवल्स होने के कारण दो दिन तक सिटी को पॉवर रोस्टरिंग फ्री करने के लिए लेटर भेजा। केस्को ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि फेस्टिवल्स के दौरान लोगों को पॉवर क्राइसिस के कारण समस्या न हो, इसीलिए ये यूपीपीसीएल को लेटर भेजकर अनुरोध किया गया है।

ये तो नाइंसाफी
फाइनेंशियल ईयर-एनर्जी मिली- रेवेंयू दिया- वृद्धि(परसेंट)
2011-12 - 2443.161 - 751.68- 10.48
2012-13- 2699.199 - 1056.95- 40.72
डिस्कॉम- रेवेंयू में वृद्धि
केस्को- 40.72 परसेंट
पश्चिमांचल- 29.08 परसेंट
मध्यांचल- 35.08 परसेंट
मध्यांचल- 31.19 परसेंट
दक्षिणांचल- 32.61 परसेंट
(नोट- एनर्जी मिलियन यूनिट में और रेवेंयू करोड़ रूपए में है)

पॉवर रोस्टरिंग

देररात को 1 से 2 बजे तक
सुबह 9.25 से 10 बजे तक
सुबह 11.15 से दोपहर 2 बजे तक

 

Posted By: Inextlive