Former India opener Navjot Singh Sidhu has said the senior batsman Sachin Tendulkar's presence is crucial at a time when the team is going through a transitional phase and Dravid Laxman and Ganguly has already retired.


फॉर्मर इंडियन प्लेयर और स्टार क्रिकेट पर हिंदी कमेंटेटर के रूप में नई इनिंग स्टार्ट करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू सचिन तेंदुलकर के बचाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर इंसान हैं और उनके हाथ में बैट है कोई सुदर्शन चक्र नहीं है जो हर बार कामयाब हो जाए.  सिद्धू ने कहा कि सचिन के बैट से जल्द ही बड़ी इनिंग देखने को मिलेगी। सचिन के रिटायमेंट के बारे में उन्होंने कहा कि इस महान खिलाड़ी को पता है कि उसे कब रिटायर होना है। टीम को सचिन की जरूरत


सिद्धू के सुर में सुर मिलाते हुए द वॉल राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टीम इंडिया को सचिन की जरूरत है.  सिद्धू  ने कहा कि इस समय टीम इंडया के पास राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे बैट्समैन नहीं हैं। टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में सचिन जैसे बैट्समैन का टीम में होना जरूरी है। India need turning track

टर्निंग ट्रैक की डिमांड करने वाले धोनी का बचाव करते हुए सिद्धू ने कहा कि कंडीशन के हिसाब से यहां स्िपन बॉलर्स को मदद देने वाले विकेट ही तैयार करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर देश अपनी होम कंडीशन का फायदा उठाना चाहता है। हम अपनी विकेट पर खेलने में माहिर हैं। ऐसे में अगर धोनी स्िपन ट्रैक की डिमांड कर रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने यहां सीमिंग ट्रैक तैयार करते हैं। हिंदी कमेंट्री का है क्रेज इंडिया-इंग्लैंड सीरीज में हिंदी कमेंट्री की शुरुआत की है। हिंदी कमेंट्री पर बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि स्टार क्रिकेट ने हिस्ट्री क्रिएट की है। हमारी कंट्री में 90 परसेंट लोग हिंदी समझते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता था कि उन्हें हिंदी में कमेंट्री सुनने को मिले। सिद्धू ने कहा कि हमें पहले से यकीन था कि हिंदी कमेंट्री सक्सेफुल रहेगी।

Posted By: Inextlive