लगातार दो बार इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली भारतीय स्टार साइना नेहवाल ने गुरुवार को टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया मगर ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हार गई है.

साइना ने बल्गारिया की पेत्या नेदेलचेवा को 21-18, 21-9 से हरा दिया। उन्हें इस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता दी गई है और इसी महीने हुए पिछले दो टूर्नामेंट में ख़राब प्रदर्शन के बाद इस बार उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है। साइना इससे पहले सिंगापुर ओपन और थाईलैंड ओपन में ज़्यादा आगे तक नहीं जा सकी थीं.

वैसे अब तक टूर्नामेंट में शीर्ष दो वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी हारकर बाहर हो चुकी हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त वॉन्ग शिशियान और दूसरी वरीयता प्राप्त वॉन्श शिन के बाद अब तीसरी वरीयता वाली वॉन्ग यिहान सबसे ऊँची वरीयता वाली खिलाड़ी बची हैं। क्वॉर्टर फ़ाइनल में साइना का मुक़ाबला आठवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टाइन बॉन से होगा.

उधर महिला युगल में ज्वाला और अश्विनी का इंडोनेशिया की मेइलिएन जौहरी और ग्रेसिया पोली से कड़ा मुक़ाबला हुआ। एक घंटे सात मिनट तक चले मुक़ाबले में ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी को 20-22, 21-18-, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Posted By: Inextlive