कटरीना कैफ जरीन खान स्नेहा उलाल हेजेल कीच और हिमेश रेशमिया में क्या समानता है? दरअसल इन सभी फिल्मी हस्तियों के कॅरियर को सफलता की उचाइयों तक पहुंचाने में सलमान खान का खासा योगदान रहा है. गायन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे पुलकित सम्राट अब इस कतार का अगला नाम बन गए हैं.


28 वर्षीय पुलकित का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें सलमान जैसा गॉड फादर मिला है.  पुलकित ने मुलाकात में कहा, ‘‘सलमान मेरे गॉड फादर हैं। अगर वह किसी कि पसंद करते हैं तो उसे आगे बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाकर उसकी मदद करते हैं। उनका दिल सोने का है और वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनका सहयोग मिला.’’  कुमार मंगत की फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने जा रहे पुलकित का कहना है ‘सलमान को इस फिल्म के गाने और प्रोमो काफी पसंद आए हैं। उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मैं चाहता हूं कि उन उम्मीदों पर खरा उतरूं.’
 सलमान को नए टैलेंट को प्रमोट करने के लिए जाना जाता है। पुलकित को प्रमोट करने के लिए उन्होंने एक अवॉर्ड समारोह में उसे कई बड़े डायरेक्टर्स से मिलवाया। और तो और वह पुलकित को अगली फिल्मों के सलेक्शन में भी सलाह दे रहे हैं।

Posted By: Inextlive