सलमान ख़ान की फ़िल्म 'बॉडीगार्ड' भले ही साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म हो लेकिन फिर भी सलमान ख़ुद को बॉलीवुड का नंबर वन हीरो मानने से इंकार कर रहे हैं.

हाल ही मैं आमिर ख़ान ने कहा था कि सलमान ख़ान बॉलीवुड के नंबर वन अभिनेता हैं।

आमिर कि इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सलमान कहते हैं, ''हो सकता है आमिर ऐसा सोचते हों, सुन कर मुझे अच्छा लग रहा है लेकिन सच तो ये है कि आमिर खान ही बॉलीवुड के नंबर वन हीरो हैं। आमिर की फ़िल्म ‘थ्री इडियट्स’ अब तक की सबसे बड़ी और सबसे सफल हिंदी फ़िल्म है.''

सलमान कहते हैं, ''मैं तो नंबर वन गेम में विश्वास ही नहीं करता। बस अपने काम पर ध्यान देता हूं। वैसे भी हमारी फ़िल्म चले या न चले हमारे प्रशंसक तो हमें हमेशा चाहते रहेंगे.''

आंकड़ों पर अगर दृष्टि डालें तो ‘बॉडीगार्ड’ के कलेक्शन ने शुरुआती हफ्ते के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ थे। और अब तक ये फ़िल्म 100 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। बॉडीगार्ड से पहले सलमान की फ़िल्म दबंग ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किये थे।

वहीं अगर आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘थ्री इडियट्स’ पर नज़र डालें तो इस फ़िल्म ने कुल 339 करोड़ रुपए की कमाई की। इसे हिंदी फ़िल्मों के इतिहास की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म माना जाता है।

Posted By: Inextlive