सीरियाई नेता बशर अल असद सत्‍ता छोड़ दें। वरना फिर सैन्‍य कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। यह बात सउदी अरब के विदेश मंत्री अब्‍देल अल जुबेर ने कही है। उन्होंने आगाह किया कि अगर असद सत्‍ता नहीं छोड़ते हैं तो फिर सीरियाई विद्रोही समूहों का ज्‍यादा व मजबूत समर्थन दिया जाएगा।


हट जाएं असद जुबेर ने रूस के इस आह्वान को खारिज कर दिया कि इस्लामिक स्टेट से लड़ने में असद की मदद की जानी चाहिए। रूस ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाए जाने की भी बात कही थी। सउदी विदेश मंत्री ने कहा कि सीरियाई नेता बशर के लिए सबसे बेहतर रहेगा कि वह सत्ता से हट जाएं। न्यूयॉर्क में कल सउदी अरब के सहयोगियों के साथ बैठक के बाद जुबेर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीरिया में असद का कोई भविष्य नहीं है। सिर्फ दो विकल्प विदेश मंत्री अब्देल अल जुबेर ने कहा कि सीरिया में समाधान के दो विकल्प हैं। पहला विकल्प राजनीतिक प्रक्रिया है। जबकि दूसरा विकल्प सैन्य कार्रवाई का है। उन्होंने कहा कि सीरिया में जो समस्याएं हैं वह बशर अल असद को सत्ता से हटाए जाने के बाद ही खत्म होगी।

Posted By: Inextlive