-ककवन के मिटो सर्किल स्कूल की बस थी, बस में 40 बच्चे सवार थे, स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी

-दो दर्जन बच्चे घायल, पांच बच्चों की हालत नाजुक, सीएचसी से हैलट रिफर किया गया

KANPUR : रसूलाबाद में सोमवार को ड्राइवर की झपकी से स्कूली बच्चों की जान खतरे में पड़ गई। वो बच्चों को स्कूल ले जा रहा था कि रास्ते में उसको नींद की झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने एंबुलेंस समेत अन्य गाडि़यों से बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराकर उनके परिजनों को जानकारी दी तो उनके घर में कोहराम मच गया। इधर, परिजन हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों को रिफर कराकर प्राइवेट नर्सिगहोम ले गए। पांच बच्चों की हालत नाजुक है। उनको हैलट में रिफर किया गया है। वहीं, बस ड्राइवर मौके से भाग निकला है।

Posted By: Inextlive