कोरोना से मरने वाले 1905 लोगों के परिवार को पचास-पचास हजार मुआवजा देने का ऐलान किया गया है मरने वालों की लिस्ट बनाई गई है जिसके आधार पर उनका फार्म जमा करवाया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका नाम लिस्ट में नहीं हैं ऐेसे में शासन ने इन लोगों को भी राहत दी है फ्राईडे को इनके आवेदन को जमा किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है जहां पीडि़त परिवार अपनों का नाम लिस्ट में देखने के लिए मोबाइल टार्च का सहारा लेना पड़ा क्योंकि जिस जगह लिस्ट चस्पा किया गया है वहां अंधेरा था.

कानपुर (ब्यूरो) शहर के अलग अलग जगहों पर कोरोना से 1905 लोगों ने दम तोड़ा था। इसके बाद शासन इनके परिवारों को पचास-पचास हजार रुपए मुआवजा देने का एलान किया था।

पहले 1905 को प्राथमिकता
फ्राईडे को प्रशासन, सीएमओ और शासन की विडियो कॉलिंग के जरिए बैठक की। जिसमें तय हुआ कि पहले जिन लोगों के नाम लिस्ट में हैं, उनके परिवारों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि जिन लोगों के नाम लिस्ट में नहीं है, उनके आवेदन को तो जमा करवाया जाएगा। जिसके बाद इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, शासन इन लोगों के परिवार को भी पचास-पचास हजार का मुआवजा दे सकता है। जिस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है।

जिनके नाम लिस्ट में नहीं है, उनके परिवारों का भी आवेदन लिया जा रहा है। पहले 1905 लोगों के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद बिना लिस्ट वालों को देखा जाएगा। जिस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
दयानंद प्रसाद, एडीएम फाइनेंस

Posted By: Inextlive