Meet a girl named Shraddha Sharma from Dehradun. She is the latest Internet Sensation in India.श्रद्धा शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड चंद दिनों में श्रद्धा बन गई ऑनलाइन सेलिब्रेटी


श्रद्धा तब चार साल की थी, जब काजल काजल सांग को रेडियो पर सुनते ही उसी आवाज में झूम उठी थी। मां कुसुमलता ने मासूम बेटी श्रद्धा को झूमते देखा तो समझ गई कि बेटी भी मां की तरह म्यूजिक की दीवानी है। मां ने बेटी को इस दिशा में मंच देने का काम किया और आज उनका सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है।
बेटी की आवाज को देश और दुनिया में दो करोड़ से ज्यादा कद्रदान मिल चुके हैं। वह यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड होने वाली पर्सनालिटी भी बन गई हैं। दून के टाइम्स वल्र्ड स्कूल में 11वीं की स्टूडेंट श्रद्धा शर्मा की कहानी, उन्हीं की जुबानी.

मां हैं मेरी गुरु

मैं तो तब बहुत छोटी थी। मां को तानपुरा पर संगीत की साधना करते हुए देखती थी। मन में एक उमंग सी पैदा होती थी। मां ने भी मेरी इस उमंग को एक नया मंच देने का फैसला किया। मां के गुरुजी पं। कौशल नरेश से मुझे म्यूजिक सिखाया। इसके बाद मां ने ही मुझे म्यूजिक के प्रति पूरी तरह से तैयार किया। नतीजा आप सबके सामने है। मां की दुआएं कभी खाली नहीं जाती.

एक नाराज दोस्त ने बना दिया सेलेब्रिटी

मुझे अच्छी तरह याद है कि मेरा एक फ्रेंड मुझसे नाराज था। मैंने उसकी नाराजगी दूर करने के लिए सबसे पहले अप्रैल मंथ में ‘मैं तैनूं समझांवा रे’ सांग का वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड किया था। मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरे वीडियो को इतने लोग देख और सुन लेंगे।
इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और सुना। इसके बाद मुझे आगे भी यह अपलोडिंग जारी रखने की प्रेरणा मिली। अभी तक मेरी छह वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड हुई हैं, जिन्हें दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा व सुना है। खास बात यह है कि मेरे वीडियोज को देशभर में 17,598 लोगों ने सब्सक्राइब्ड भी किया है.

ऑफर्स की भरमार

आज श्रद्धा की आवाज के कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। फेसबुक पर उनके नाम से बने पेज को 56 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। ट्वीटर पर भी उनके फॉलोअर्स की बड़ी संख्या है। खास बात यह है कि अब श्रद्धा के लाइव कंसर्ट सुनने के लिए देश ही नहीं यूके और टोरंटो तक के ऑफर्स आ रहे हैं। अक्टूबर के फस्र्ट वीक में श्रद्धा को मुंबई जाना है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली में भी 23 व 24 अक्टूबर को वह लाइव कंसर्ट करने जा रही हैं.

विरासत में मिला शौक

श्रद्धा की मदर कुसुमलता को भी बचपन से ही म्यूजिक का शौक रहा है। गांव में रहते हुए वह अपने इस शौक को परवान नहीं चढ़ा पाई। शादी होने के बाद जब वह 1997 में दून आईं तो उन्हें एक अलग मंच मिला। उनके इस शौक को परवान चढ़ाने में उनके गुरुजी पंडित कौशल नरेश ने पूरी हेल्प की। इसी दौरान श्रद्धा को भी म्यूजिक का शौक पैदा हुआ। इसके बाद मम्मी ने अपनी बेटी को म्यूजिक के प्रति ट्रेंड किया।
आज जब श्रद्धा दिल से गाती है तो मम्मी का कहना है कि यह उनका एक अधूरा ख्वाब पूरा होने जैसा है। फैमिली में श्रद्धा को सबसे ज्यादा उनकी मां ही म्यूजिक के लिए सपोर्ट करती हैं.

हाले दिल सुनने वालों की संख्या पहुंची आठ लाख से ऊपर title=shraddha alt=shraddha src="https://img.inextlive.com/inext/inext/inext_p_EBolly_shraddha_sha.jpg" width=372 height=279>

 हाले दिल तुझको सुनातामर्डर टू फिल्म के इस सांग में श्रद्धा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है। श्रद्धा ने बताया कि उनके इस सांग को सुनने वालों की संख्या आठ लाख पार कर चुकी है। इसके अलावा दूसरे पांच सांग्स को सुनने वालों की संख्या भी दो-दो लाख से ऊपर है।
श्रेया घोषाल को अपनी फेवरेट सिंगर मानने वाली श्रद्धा की आइडियल उनकी मां कुसुमलता ही हैं। वह फुरसत में बास्केटबॉल खेलना पसंद करती हैं.

दून के युवाओं ने दिया गिफ्ट

देश-विदेश के अलावा दून में मौजूद संगीत के दीवाने भी श्रद्धा की गायकी के कायल हैं। सलमान खान की फैन श्रद्धा को दून के युवा लगातार सुनते हैं और उन्हें मेल और फेसबुक के जरिए काफी प्रोत्साहित करते हैं। पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के उनके फैंस ने एक नया गिटार श्रद्धा को गिफ्ट किया है। श्रद्धा कहती हैं उनकी साधना अभी जारी है। सफर अभी लंबा, काफी दूर तक चलना है.

Net connect

श्रद्धा के वीडियो को नेट पर देखने के लिए टाइप करे www.youtube.com। फिर सर्च ऑप्शन पर जाकर लिखें SHRADDHA SHARMA इसके मनदीप के वीडियो को देखने के लिए टाइप करे www.youtube.com। फिर सर्च ऑप्शन पर जाकर लिखें ANNA KI TAMANA HAI श्रद्धा को ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @shraddhasharma6 टाइप करें.   

                                                                                                      Interview by Aftab Azmat

Posted By: Inextlive