मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के प्रशंसकों के लिए ख़ुशख़बरी ये है कि वो बहुत जल्द छोटे पर्दे यानी टीवी पर दिखेंगे.

धर्मेंद्र 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' नाम के एक रिएलिटी शो में जज की भूमिका में दिखेंगे। धर्मेंद्र टीवी को एक बेहद सशक्त माध्यम मानते हैं। मुंबई में शो के बारे में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए धर्मेंद्र ने कहा, "टीवी ने ही मेरे छोटे भाई अमिताभ बच्चन को बिग बी बनाया। अब ये छोटा पर्दा पूरी दुनिया में छा चुका है। जो लोग फ़िल्म देखने के लिए महंगे टिकट नहीं ख़रीद सकते, वो भी घर बैठे आराम से टीवी तो देख ही सकते हैं."

धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन के मशहूर टेलीविज़न शो कौन बनेगा करोड़पति का हवाला देते हुए ये बात कही। टीवी शो में जज की भूमिका स्वीकार करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे कैमरा बहुत पसंद है। चाहे वो सिनेमा के लिए हो या टीवी के लिए। मेरी फ़िल्म यमला पगला दीवाना हिट हुई, उसके बाद मेरी अगली फ़िल्म शुरु होने में थोड़ा वक़्त था। तो मैंने सोचा चलो टीवी भी करके देख लेते हैं."

कितना मुश्किल है जज बनना, जब उनसे ये सवाल किया गया तो धर्मेंद्र बोले, "जज बनना कोई मुश्किल काम नहीं है। हर व्यक्ति के पास अपने आसपास की चीज़ों को, लोगों को जज करने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। अब देखिए ना हम फ़िल्में देखने जाते हैं। ना तो हम निर्देशक हैं, ना स्क्रिप्ट राइटर ना ही निर्माता। फिर भी किसी भी फ़िल्म को देखकर हम कह देते हैं यार कितनी बकवास फ़िल्म थी। या कहते हैं कि भई वाह। मज़ा आ गया, क्या ज़बरदस्त फ़िल्म थी."

हालांकि उन्होंने माना कि शो में किसी प्रतियोगी को ना कहना या उसे आगे के राउंड के लिए सिलेक्ट ना करना का फ़ैसला ज़रूर बेहद मुश्किल होता है। इस शो में धर्मेंद्र के साथ किरण खेर और सोनाली बेंद्रे भी जज की भूमिका निभाएंगीं।

सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकइस दौरान धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ज़बरदस्त प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सचिन उनसे मिले और कहा कि पाजी, मैं आपका बहुत बड़ा फ़ैन हूं। तब मैंने उसे गले लगाया और कहा कि जब तुम खेलते हो तो मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मेरा बेटा खेल रहा हो।

धर्मेंद्र के मुताबिक़, "सचिन भगवान का बेहद प्यारा बच्चा है। वो हमारे भारत की शान है। जब शतक बनाने के बाद वो आसमान की तरफ़ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करता है तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं."

Posted By: Inextlive