- 2.6 किमी लंबी सड़क को स्मार्ट बनाने का रास्ता साफ, 45 करोड़ रुपए होंगे खर्च

KANPUR: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अब चुन्नीगंज से कंपनी बाग तक की 2.6 किमी लंबी रोड को स्मार्ट बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी बोर्ड मीटिंग में 45 करोड़ रुपए से स्मार्ट रोड बनाने को सहमति दे दी गई। इस रोड के बनने से ग्वालटोली, ईदगाह, आर्य नगर, तिलक नगर, स्वरूप नगर, लक्ष्मणबाग, नवाबगंज जैसे एरियाज में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। स्मार्ट रोड बनाने के लिए फुटपाथ पर अतिक्रमण हटेगा, साथ ही केबल व पाइपों को डालने के लिए डक्ट बनाए जाएंगे। बिजली की केबल डालने में ही 24 करोड़ रुपए का खर्च होगा। बाकी स्मार्ट रोड को बनाने में खर्चा आएगा। स्मार्ट सिटी के नोडल प्रभारी आरके सिंह के मुताबिक स्मार्ट रोड पर ड्रिकिंग वॉटर, टॉयलेट, पार्किंग और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था होगी। पाइप और केबल डालने के लिए सड़क न खोदनी पड़े इसके लिए डक्ट बनाए जाएंगे।

Posted By: Inextlive