नीरज ग्रोवर मर्डर केस में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. मर्डर के बाद भी कोई ऐसा शख्स था जो उसका ऑरकुट प्रोफाइल यूज कर रहा था.


इस दौरान न सिर्फ नीरज का प्रोफाइल पिक्चर चेंज हुआ बल्कि कुछ लोगों को स्क्रैप्स भी किए गए। उसके ऑनलाइन फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के ऑब्जेक्शन के बाद कुछ दिनों के लिए सिलसिला थमा जरूर, लेकिन अब भी कभी-कभी उसके ऑरकुट प्रोफाइल का स्टैटस ‘ऑनलाइन’ शो करता है।कब और कैसे शुरू हुआनीरज की आईडी कोई अनजान शख्स यूज कर रहा है, इसका पता 28 जून 2008 को पता लगा। यानि नीरज के मर्डर के डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय बाद। नीरज की प्रोफाइल पर एक्टिविटी देखकर सबसे पहले उसके फ्रेंड रवि ने 28 जून 2008 को लिखा- whose therejo bhi hai plz plz plz। dnt do dis again logout nd phir kabhi plz login mat karna cz bar bar aisa lagta hai k shayad bhai abhi bhi hain kisi ke emotions ke sath mat khelo। so please be kind enough to logout
इसी दिन नीरज के दूसरे फ्रेंड शिवम ने भी प्रोफाइल पर एक्टिविटी देखी। उसे अंदेशा हुआ कि नीरज और उसकी कॉमन फ्रेंड श्रुति इसे यूज कर रही है। शिवम ने 28 जून को स्क्रैप किया


i know who has logged in 4m BHAIs prof, n please i request SHRUTI not to do it again v still cnt believe dat he is gone so dnt make our wounds more painful n bad to HEAL so plz dnd do it nxt tym। its a shock, everybody who knew evr recover 4m dis, so just ITS A HUMBLE REQUEST!!! DONT DO IT!!!आज भी onlineइसके बाद भी जब नीरज की प्रोफाइल यूज करने वाला नहीं माना तो फ्रेंड्स और रिलेटिव्स ने रिक्वेस्ट करना ही बंद कर दिया। प्रोफाइल इसके बाद भी एक्टिव बनी रही और अब भी कभी-कभी स्टैटस ऑनलाइन शो करता है। नीरज की प्रोफाइल एक्टिव रहने और ऐसा न करने की रिक्वेस्ट्स के बीच नीरज की सिस्टर और कजिन स्क्रैप लिखकर अपने भाई को याद करती रहीं। उन्हें पता है कि उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा, इसके बावजूद कभी उन्होंने मिस यू भइया का स्क्रैप छोड़ा तो कभी लिखकर कहा कि भइया लौट आओ अब बहुत हो गया है। लेकिन सवाल ये है आखिर वो कौन शख्स है जो नीरज के मरने के बाद भी उसका अकाउंट यूज कर रहा है? ऐसा करने के पीछे उसका मकसद क्या है? नीरज के फैमिली मेंबर्स भी इस बात को लेकर परेशान हैं। उन्हें बार-बार लगता है कहीं बेटे की मौत में कोई और राज तो नहीं छिपा है।


Facebook पर भी कोई है
नीरज की ऑनलाइन प्रोफाइल से छेडख़ानी का मामला सिर्फ ऑरकुट तक ही सीमित नहीं है। फेसबुक पर उसके अकाउंट से भी छेड़खानी की गई है। नीरज ने 2005 में फेसबुक पर अपना एकाउंट क्रिएट किया था। उसकी फ्रेंड लिस्ट में कुल 71 मेंबर्स हैं। उसके फ्रेंड शिवम शुक्ला के मुताबिक, फेसबुक अकाउंट पर करीब छह महीने पहले नीरज की प्रोफाइल पिक्चर अचानक चेंज हो गई। इसकी जगह कोई नया फोटो नहीं डाला गया। फोटो की जगह ब्लैक हो गई। वो फोटो आज भी नहीं डाली गई है। नीरज के ऑनलाइन प्रोफाइल से छेड़खानी की वजह से उसके दोस्तों को कुछ देर के यही लगता है कि वो वापस आ गया है। इससे सिर्फ नीरज के दोस्तों और उसके रिलेटिव की फीलिंग हर्ट होती है। सभी लोग यही सोच रहे हैं कि वो कौन है जो नीरज के प्रोफाइल से छेड़खानी करता रहता है। अभी तक ये गुत्थी सुलझ नहीं सकी है।

Posted By: Inextlive