कानपुर देहात के सिकंदरा में डीजे पर डांस को लेकर सोमवार की रात वर और वधू पक्ष के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते मारपीट के साथ पथराव भी हुआ जिसमें 10 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हंगामा होने पर समारोह में अफरातफरी मच गई. हालात को देखते हुए मंगलवार सुबह 2 थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दुल्हन की विदाई कराई.

कानपुर (ब्यूरो) मामला सिकंदरा कस्बे के आजाद नगर का है। यहां के सूरजपाल ने अपनी बेटी बिजली देवी की शादी जालौन के साहब नगर निवासी टिल्लू के साथ तय की थी। सिकंदरा के मां संतोषी मैरिज हॉल में 10 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दोनों का विवाह हुआ। लेकिन इस दौरान लड़की की विदाई नहीं की गई थी। इसके लिए 20 जून का दिन तय किया गया था।

बारातियों ने किया विरोध
सोमवार को टिल्लू अपनी पत्नी बिजली की विदाई कराने के लिए डीजे लेकर पहुंचा। बैंड की धुन पर कुछ लोग डांस कर रहे थे। जबकि लड़की पक्ष के कुछ युवक भी डांस के लिए पहुंचे थे। डीजे की धुन पर लड़की वाले खुद को डांस से रोक नहीं सके और बारातियों के साथ डांस करने लगे। इस पर कुछ बराती विरोध जताने लगे।

मच गई भगदड़
देखते ही देखते दोनों पक्षों में बहस होने लगी। कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्ष से ईंट पत्थर चलने लगे। कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। मारपीट में 10 लोग घायल हो गए। सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना सिकंदरा पुलिस ने कंट्रोल रूम में फोन करके 2 थानों का फोर्स मंगवा लिया। पुलिस ने सभी घायलों का उपचार करा कर वापस उन्हें उनके घर भेज दिया गया।

पुलिस ने कराई विदाई
वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर टिल्लू के साथ बिजली की विदाई करा दी.थाना सिकंदरा पुलिस ने बताया कि देर रात डीजे में डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत करा दिया। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से किसी भी प्रकार की लिखित तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive