Kanpur : सिटी की रोड्स पर तो स्ट्रे डॉग्स के आतंक से तो परेशान है ही लेकिन अब यह आवारा डॉग्स स्टेट के टॉप गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजेज एचबीटीआई के क्लास रूम्स तक में घुसकर स्टूडेंट्स तक को आतंकित कर रहे हैं. जिले के गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने डायरेक्टर से मिलकर तुरंत इस मुद्दे पर कुछ करने को कहा है. उनकी बेटी इस संस्थान में पढ़ती है. एचबीटीआई प्रशासन ने भी नगर निगम के कैटिल कैचिंग विभाग से संपर्क किया है. इस घटना से साफ समझ में आता है कि हाल में परिसर में ही ईवटीजिंग की घटना के बावजूद एचबीटीआई प्रशासन छात्र-छात्राओं की हर प्रकार की सुरक्षा के प्रति सीरियस नहीं. वहीं नगर निगम भी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है.


क्लास में आना छोड़ादो दिन पहले ही जिले के एक महत्वपूर्ण सरकारी विभाग के बड़े अधिकारी ने आकर संस्थान के डायरेक्टर से शिकायत की। उक्त अधिकारी ने डायरेक्टर से कहा कि वो तुरंत संस्थान के क्लास रूम्स तक घुस जाने वाले आवारा जानवरों और कुत्तों से स्टूडेंट्स को बचाएं। कहा कि संस्थान के आईटी ब्रांच के फस्र्ट इयर में पढऩे वाली उनकी बेटी क्लास में कुत्तों के घुस आने से इतनी डर गई कि उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो गई है। वो क्लासेज अटेंड नहीं कर रही है। उन्होंने हैरत भी जताई कि आखिर कैसे एक शीर्ष संस्थान की चलती क्लास में आवारा जानवर घुस जाते हैं और कोई ध्यान भी नहीं देता।
"आईटी छात्रा के पिता दो दिन पहले स्ट्रे डॉग्स के क्लास में घुसने की शिकायत लेकर मेरे पास पहुंचे थे। मैंने उनको आश्वासन दिया है। वहीं नगर निगम के कैटिल कैचिंग डिपाटमेंट से भी समस्या के निदान के लिए संपर्क किया है."-प्रो। जेएसपी राय, डायरेक्टर, एचबीटीआई"कोर्ट से आवारा जानवरों को पकडऩे पर रोक लगी है, एचबीटीआई हो या कहीं और, हम कैसे वहां पर डॉगी पकड़ें। वैसे अभी तक संस्थान के डायरेक्टर से कोई ऐसी रिक्वेस्ट नहीं मिली है."-डॉ। यूपी अग्रवाल, प्रभारी, कैटिल कैचिंग दस्ता

Posted By: Inextlive