आंख की ऊपरी पलक का गिर जाना यह बीमारी बहुत कारणों से होती है. जिनमें से सबसे ज़्यादा यह बीमारी जन्मजात होती है. जिसमें पेशेंट की आंख की पलक गिरी होती है. वहीं दूसरा कारण बढ़ती उम्र की वजह है. इसके अलावा चोट लगना नस का दबना मासपेशियों की बीमारी होना आदि कारणों से यह बीमारी होती है. सभी तरह की गिरी हुई पलक का ऑपरेशन उसके कारण और तीव्रता के हिसाब से अलग अलग सर्जरी द्वारा किया जाता है.


कानपुर (ब्यूरो)। आंख की ऊपरी पलक का गिर जाना, यह बीमारी बहुत कारणों से होती है। जिनमें से सबसे ज़्यादा यह बीमारी जन्मजात होती है। जिसमें पेशेंट की आंख की पलक गिरी होती है। वहीं दूसरा कारण बढ़ती उम्र की वजह है। इसके अलावा चोट लगना, नस का दबना , मासपेशियों की बीमारी होना आदि कारणों से यह बीमारी होती है। सभी तरह की गिरी हुई पलक का ऑपरेशन उसके कारण और तीव्रता के हिसाब से अलग अलग सर्जरी द्वारा किया जाता है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आई डिपार्टमेंट की प्रोफेसर शालिनी मोहन ने बताया कि यह सभी सर्जरी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के आई डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पारुल सिंह द्वारा यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

20 से 25 सर्जरी कर चुकी टीम
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की 20- 25 सर्जरी हो चुकी हैं। सर्जरी के बाद सभी मरीजों की आंख पूर्णत: ठीक हो चुकी हैं। पहले की अपेक्षा अब उनका चेहरा खूबसूरत दिखाई देने लगा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने इस प्रकार की सर्जरी की सराहना करते हुए अपील की है कि अन्य मरीज़ भी मेडिकल कॉलेज में आकर इस सर्जरी को करा नार्मल जीवन यापन कर सकते हैं। अभी तक इस बीमारी को लोग जन्मजात मानकर उपचार ही नहीं कराते थे। अब हैलट में इसका ट्रीटमेंट संभव है।

Posted By: Inextlive