जोहानेसबर्ग में खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 11 रनों से हरा दिया है.

कॉलिन इंग्राम और जॉक कालिस के अर्धशतकों और बारिश की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका को ये जीत मिली है। भारतीय टीम का साधारण प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा।

दक्षिण अफ्रीका की तूफानी बल्लेबाजी और बारिश की बाधा के चलते डकवर्थ लुईस द्वारा तय नए लक्ष्य ने भारतीय टीम के पिछले कुछ महीनों से हार के सिलसिले को बरकरार रखा।

दक्षिण अफ्रीका की पारीभारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित बीस ओवरों में 219 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ़्रीका ने ये स्कोर कॉलिन इंग्राम के 78 और जॉक कालिस के 61 रनों के सहारे खड़ा किया। भारतीय टीम के मध्यम तेज़ गेंदबाज बेअसर साबित हुए। कप्तान धोनी ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन मेजबानों की पारी पर लगाम नहीं सके। सुरेश रैना को दो विकेट मिले जबकि इरफान पठान और रवि अश्विन को एक-एक कामयाबी मिली।

बारिश की बाधाजवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और रॉबिल उथप्पा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। खासकर गौतम गंभीर अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे और उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बना लिए थे।

आठवें ओवर में भारतीय टीम 71 रनों के स्कोर पर पहुंची थी कि तभी बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश के बाद मैच को रद्द करना पड़ा और डकवर्थ लुईस के सिंद्धात पर दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया।

मैच के बाद जैक्स कैलिस ने कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी ने जीत का आधार रखा। उन्होंने कहा, "हमने 20 ओवरों में 220 रन बनाने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। हालांकि जब बारिश आई तो मैच बराबरी का था लेकिम मुझे लगता है कि हम फिर भी आगे थे। ये एक रोमांचक मुकाबला हो सकता था लेकिन दुख कि बात है कि मैच इस तरह बारिश से खत्म हुआ."

Posted By: Inextlive