सीएसजेएमयू में अब स्टूडेंट्स के लिए ई-रिक्शा की सवारी कैंपस के अंदर उपलब्ध रहेगी. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के मेन गेट से लेकर अपने-अपने विभागों में ई-रिक्शा से जा सकेंगे. मंगलवार को कुलपति ने ई-रिक्शा संचालन का शुभारंभ किया. कुलपति और रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने ई-रिक्शे का सफर भी दिया.


कानपुर (ब्यूरो) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलीटी (सीएसआर) के तहत यूनिवर्सिटी को ई-रिक्शा प्रदान किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम रीजनल हेड कानपुर संजीव कुमार ने कुलपति को इसकी चाबी सौंपी। प्रो पाठक ने इस मौके पर खुद भी ई-रिक्शा की सवारी की। रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव के साथ उन्होने ई-रिक्शा में सफर करते हुए कहा कि यह सुविधा स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध रहेगी।

Posted By: Inextlive