- कोरोना काल में चार माह से कैंसिल थी, पहले दिन आधे से अधिक सीटें खाली

KANPUR। कोरोना की वजह से चार महीने से कैंसिल चल रही देश की पहली प्राइवेट सेक्टर की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस सैटरडे की सुबह 7:20 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। जहां स्टेशन से तेजस एक्सप्रेस के साथ जर्नी शुरू करने वाले पैसेंजर्स का वेलकम ट्रेन के स्टाफ ने किया। पहले दिन ट्रेन की आधी से अधिक सीटे खाली रही। अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में रिजर्वेशन का स्टेटस काफी अच्छा है।

4 अप्रैल से चल रही थी कैंसिल

कोरोना की वजह से तेजस एक्सप्रेस 4 अप्रैल 2021 से कैंसिल कर दी गई थी। आईआरसीटीसी ने अब तेजस एक्सप्रेस का संचालन पुन: शुरू किया है। ट्रेन में 702 चेयरकार और 56 एक्जीक्यूटिव सीटें हैं। इनके सापेक्ष पहले दिन 375 यात्रियों ने दिल्ली के लिए रिजर्वेशन कराया था। यात्रियों की यह संख्या ट्रेन की सीट क्षमता के आधे से कम रही। दिल्ली से लखनऊ वापसी में यात्रियों की संख्या करीब 300 थी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहला दिन होने के चलते संख्या सामान्य थी।

Posted By: Inextlive