श्रम विभाग 196 श्रमिकों के खाते से एक करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपये का गबन करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी उदित मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. उदित ने बताया कि वह लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित पारा रोड पर रहता है. उसने अपर श्रमायुक्त की आईडी से किसी फर्जी डीएससी का यूज कर ट्रेजरार की आईडी को स्किप कर रकम ट्रांसफर की थी.


कानपुर (ब्यूरो)। श्रम विभाग 196 श्रमिकों के खाते से एक करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपये का गबन करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपी उदित मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उदित ने बताया कि वह लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित पारा रोड पर रहता है। उसने अपर श्रमायुक्त की आईडी से किसी फर्जी डीएससी का यूज कर ट्रेजरार की आईडी को स्किप कर रकम ट्रांसफर की थी। उसने माना कि कन्या विवाह योजना के अनुदान की रकम का गबन किया है। पेन ड्राइव में जानकारी उदित ने पूरी जानकारी एक पेन ड्राइव में सेव करके रखी है। क्राइम ब्रांच प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि पेन ड्राइव से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 25 लाख 55 हजार रुपये एटीएम और चेक से निकाले गए थे। जिसमें कुछ हिस्सा उदित ने अपने साथियों को दे दिया जबकि कुछ पैसे से जेवर खरीद लिए। क्राइम ब्रांच ने करीब 61 ग्राम सोने के जेवर और एक लाख रुपये नगद बरामद किए हैैं. पूछताछ में उदित ने कुछ और लोगों की जानकारी दी है जो इस सनसनीखेज वारदात में शामिल थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि दूसरे फरार साथियों की तलाश की जा रही है। उदित को देर शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. Posted By: Inextlive