टाटमिल चौराहे पर मंडे की दोपहर एक बार फिर से बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई. सीओडी की तरफ से झकरकटी आ रही रोडवेज बस बाइक सवार को बचाने में चौराहे पर अनियंत्रित हो गई. इससे वहां भगदड़ मच गई. यह देख चौराहे पर तैनात ट्रैफिक स्टाफ के साथ बस में सफर कर रहे दो दर्जन से अधिक पैसेंजर्स दहशत में आ गए. बस चौराहे पर डिवाइडर से टकरा कर रुक गई. तब पैसेंजर्स की जान में जान आई.


कानपुर (ब्यूरो) टाटमिल चौराहा नए ब्लॉक स्पॉट के रूप में उभर कर आ रहा है। चार माह में यहां पर चार घटनाएं हो चुकी हंै। जनवरी में ई-बस से हुए हादसे में 7 राहगीरों की जान गई थी। दो सप्ताह बाद यहां पर फिर से ई-बस अनियंत्रित हो गई। जिसने आधा दर्जन से अधिक राहगीरों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मार्च में रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसमें बस में बैठे दो पैसेंजर्स घायल हो गए थे।

2 दर्जन से अधिक पैसेंजर्स
प्रयागराज से कानपुर आ रही लीडर रोड डिपो की बस में एक्सीडेंट के समय दो दर्जन से अधिक पैसेंजर्स थे। जिसमें महिलाएं, पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल थे। शुक्र है कि एक्सीडेंट में किसी भी पैसेंजर्स व राहगीर को चोट नहीं आई। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सिपाहियों के मुताबिक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी।

Posted By: Inextlive