बारिश बीतने के बाद सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया और अब बेहद क्षतिग्रस्त सड़कों को पूरी तरह नया बनाने का फैसला किया है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से कानपुर जिले की 21 मुख्य रोड को चिन्हित किया गया है. जिसे 28.14 करोड़ रुपए की लागत से सुधार किया जाएगा. विभाग ने सड़कों के विशेष मरम्मत व नवीनीकरण के पहले से तैयार प्रस्तावों पर विभागीय स्वीकृति मांगी है.


कानपुर (ब्यूरो) इसी महीने इन सड़कों का काम करने के लिए टेंडर जारी की जाएगी और अगले दो महीने के अंदर काम पूरा करा दिया जाएगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर परवेज अहमद ने बताया कि विशेष मरम्मत व नवीनीकरण वाली सड़कों का काम जल्द ही शुरू कराया जाएगा। कानपुर नगर में 21 सड़कों के नवीनीकरण प्रस्ताव की विभागीय अनुमति मांगी गई है। एक सप्ताह में टेंडर जारी होने की उम्मीद है।

इन रोड की बदलेगी सूरत 4.82 करोड़ से कल्याणपुर-शिवली-शिवराजपुर2.90 करोड़ से पुखरायां घाटमपुर ङ्क्षबदकी मार्ग2.16 करोड़ से लखनऊ इटावा मार्ग 1.03 करोड़ से चौबेपुर बेला मार्ग 1.50 करोड़ से रावतपुर तिराहे से मेघदूत तक48.54 लाख आर्य नगर क्षेत्र में पूर्वी कैनाल रोड93 लाख से हैरिसन सेतु पहुंच मार्ग 1.42 करोड़ चकेरी गौरैया पाली मार्ग 62.22 लाख से चकेरी पाली सवायजपुर 95.08 लाख साढ़ पर्वत खेड़ा से मुसाफा मार्ग


1.26 करोड़ से गढ़ाथा दामोदरपुर मार्ग 65.72 लाख भीतरगांव से तिवारीपुर बिरहर पीजीबी मार्ग1.17 करोड़ से सरसौल से टिकरा से महुआ गांव नागपुर मार्ग76.12 लाख कंपनी बाग से कोहना थाना होते हुए परमिया नाला 1.93 करोड़ से कल्याणपुर बिठूर मार्ग, 1.93 करोड़ से मंघना बिठूर मार्ग99.05 लाख शिवराजपुर लालापुर वीरामऊ सखरेज औनहा 79.98 लाख से लाल बंगला से पिपरिया तक

55.13 लाख से बिठूर सैबसु रोड 45.74 लाख से जेके साटो से नकटू मार्ग42. 96 लाख से जमरही नहर पुल से कटारा रेलवे स्टेशन मार्ग

Posted By: Inextlive