बिधनू में महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में डीसीपी साउथ ने खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही दो आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया है. प्रेमी ने शादी करने के दबाव और मारपीट से आजिज होकर अपने दोस्तों को ही हत्या की सुपारी दी थी. इसके बाद बिधनू में शादी के बाद नए घर के प्लॉट को दिखाने की बात कहकर महिला को सूनसान इलाके में ले गया और उसकी नृशंस हत्या कर दी गई.

कानपुर (ब्यूरो) एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 2 दिसंबर को बिधनू के किसान नगर रोड की झाडिय़ों में एक महिला का शव मिला था। गोली मारकर महिला की हत्या की गई थी। क्षेत्र के प्रधान जनार्दन सिंह की तहरीर पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी। बिधनू पुलिस की जांच के दौरान महिला की पहचान बर्रा आठ ब्लिस चौराहा निवासी सुशीला के रूप में हुई थी।

शिनाख्त के बाद हुई जानकारी
शिनाख्त होने के बाद जांच पड़ताल में सामने आया कि सुशीला पति से विवाद के चलते अगल रहती थी। इस दौरान उसकी नजदीकी मन्नी पुरवा पनकी प्रेम केसरवानी से हो गई थी। कई साल से संबंध होने के बाद सुशील अब राजेश पर शादी का दबाव बना रही थी। इसके बाद प्रेम ने पनकी निवासी दोस्त मन्नी पुरवा पनकी निवासी राजेश गौतम उर्फ छोटू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

मारपीट के दौरान बनाया हत्या का प्लान
प्रेम केशरवानी ने पूछताछ में बताया कि एक दिन उसके कबाड़ की दुकान पर आकर सुशीला उससे मारपीट कर रही थी। कहा था कि शादी नहीं की तो ठीक नहीं होगा। जबकि प्रेम पहले से ही शादीशुदा था। इसके चलते वह अपने वादे से मुकर गया था। शादी के दबाव और रोज की कलह से ऊबकर प्रेम ने अपने दोस्त पनकी मन्नी पुरवा निवासी राजेश, शनि, दिनेश और अजय के साथ हत्या का प्लान बनाया। राजेश ने 70 हजार रुपए में हत्या की सुपारी ली थी।

शादी का झांसा और प्लॉट दिखाने के बहाने की हत्या
प्रेम केशरवानी ने सुशीला को झांसा दिया कि जल्द ही वह उससे शादी करने वाला है। उसने अपनी अलग गृहस्थी बसाने के लिए बिधनू किसान नगर में एक प्लॉट भी देख लिया है। प्लॉट दिखाने का झांसा देकर देर शाम सुशील को बाइक से लेकर बिधनू के किसान नगर पहुंचा। वहां पहले से मौजूद राजेश समेत अन्य दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे।

Posted By: Inextlive