सीएसजेएमयू ने सर सीवी रमन के जन्मदिन पर 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया. इस दौरान स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज ने क्विज-मॉडल प्रतियोगिताएं और संगोष्ठी आयेाजित की गई. &प्लास्टिक इलेक्ट्रॉनिक्स: विज्ञान आधारित नवाचारों की कहानी&य विषय पर एक सेमिनार प्रो. वाईएन महोपात्रा प्रोफेसर भौतिकी विभाग आईआईटी कानपुर स्टूडेंट्स को टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि कैसे प्लास्टिक को नवीन विज्ञान के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों में परिवर्तित किया जाता है और बताया कि कैसे ये कार्बनिक और लचीले इलेक्ट्रॉनिक्स की उभरती हुई तकनीक की नींव हैं.


कानपुर (ब्यूरो) उन्होंने हमारे जीवन और सभ्यता को आकार देने में इस क्रांतिकारी तकनीक की क्षमता का जिक्र किया। संचालन डॉ। अंजू दीक्षित, उप निदेशक, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज ने किया। वहीं स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के भौतिकी विभाग के फैकल्टी सदस्यों की देखरेख में क्विज व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने न्यूटन, आइंस्टीन और मैक्सवेल सिद्धांत आदि के आधार पर मॉडल तैयार किए हैं। डॉ। वीके कश्यप और डॉ। नीरज सिंह ने मॉडल का निर्णय लिया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिए गए। स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive