बांसमंडी अग्निकांड से सबक लेते हुए पुलिस सिटी के सभी प्रमुख मार्केट व हाईराइज बिल्डिंग का सेफ्टी आडिट कराएगी. इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं. संबंधित फायर स्टेशन और थाना पुलिस की टीम आग बुझाने के इंतजामों की जांच करेगी. साथ ही आग लगने के संभावित कारणों और बुझाने में आने वाली बाधाओं को भी दूर कराएगी. ये सेफ्टी ऑडिट बांसमंडी में लगी आग शांत होने के बाद शुरू होगा.


कानपुर (ब्यूरो) बांसमंडी अग्निकांड सिटी की सबसे बड़ी आग की घटना मानी जा रही है, जिसमें आसपास के जिलों और सेना के फायर टेंडर भी इस्तेमाल किए गए। बावजूद आग दूसरे दिन भी शांत नहीं हुई। दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए उपायों को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने बताया कि सभी मेन मार्केट और हाईराइज बिल्डिंग्स के सेफ्टी ऑडिट का आदेश दिया है। खासतौर पर बिजली के तार कई बार आग लगने का कारण बन जाते हैं। जांच में आग से बचाव व बुझाने के इंतजाम, समस्याओं को शामिल किया जाएगा।

सील कर सकती बिल्डिंग
पुलिस एक्ट की धारा 133 के तहत पुलिस ऐसी इमारत को सील कर सकती है, जिसकी वजह से शांति व्यवस्था खराब होने का खतरा हो, या जिनकी वजह से क्षेत्र में एंबुलेंस या दमकल गाड़ी के आवागमन में समस्या पैदा हो रही हो। पुलिस इस स्थिति को संज्ञान में लेकर एडिशनल डीसीपी स्तर का अधिकारी उस इमारत को सील कर सकता है। यही नहीं ऐसी इमारतों को जमींदोज करने के लिए रिपोर्ट भी संबंधित विभाग को भेजी जा सकती है।

Posted By: Inextlive