आई एक्सक्लूसिव

-बजट में सबसे अधिक धनराशि डि्रंकिंग वाटर प्रोजेक्ट व रोड्स के लिए रखी, 352 करोड़ से रोड, पार्क, प्लेग्राउंड चमकेंगे

-अरबों खर्च होने के बावजूद कानपुराइट्स को नहीं मिला पानी, जेएनएनयूआरएम प्रोजेक्ट्स के लिए फिर करोड़ों का बजट

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : नगर निगम करंट फाइनेंशियल ईयर में 352 करोड़ से शहर का चमकाएगा। इसमें रोड्स, पार्क, प्लेग्राउंड, ट्रैफिक लाइट्स, गेस्टहाउस, कम्यूनिटी सेंटर आदि वर्क शामिल हैं। वेडनसडे को नगर निगम कार्यकारिणी की हुई मीटिंग में फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के बजट को हरी झंडी दे दी गई है। इस बजट में सबसे अधिक धनराशि रोड्स व ड्रिंकिंग वाटर के लिए रखी गई है।

ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस में बजट ज्यादा

फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में नगर निगम अफसरों ने 1,63,635 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है। इसमें से सबसे अधिक 16,266 लाख रुपए ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए रखे गए हैं। इसमें रोड्स की रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस के लिए 1200 लाख, डैमेज रोड्स के लिए 200 लाख और इंडस्ट्रियल एरिया की रोड्स को 600 लाख का अनुमानित बजट रखा गया है। इसी तरह फिक्स असेस्ट्स के रूप में कंक्रीट रोड्स व ब्लैक टॉप्ड रोड्स को 42.50 लाख रुपए प्रपोज्ड किए गए हैं। इसके अलावा फाइनेंस कमीशन के 12,000 लाख, इंफास्ट्रक्चर फंड के 4,000 लाख और यूरिफ, ई-गर्वनेंस आदि अदर फंड से 1,602 लाख के मेंटेनेंस वर्क कराने की प्लानिंग की है। फिक्स असेस्ट्स के रूप में ग्राउंड्स, पार्क, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, गेस्टहाउस, रोड्स, कलवर्ट, सीवरेज, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट पोल, लाइट्स आदि कार्य कराया जाएगा।

वाटर सप्लाई, सीवरेज को 72,243 लाख

अरबों रुपए खर्च करने के बावजूद भले ही कानपुराइट्स को पानी नहीं मिल रहा है। लेकिन वाटर सप्लाई फेज 1 व फेज 2 प्रोजेक्ट के लिए नगर निगम ने बजट में क्रमश: 20,242 लाख व 26,306 लाख रुपए का खर्च प्रस्तावित किया है। इसी तरह जेएनएनयूआरएम के अ‌र्न्तगत सीवेरज प्रोजेक्ट्स के लिए 23,805 लाख रुपए का बजट रखा गया है।

------------------

कार्यकारिणी ने नगर निगम और जलकल का फाइनेंशियल ईयर 2016-17 का बजट पास कर सदन को अग्रसारित कर दिया है।

- प.जगतवीर सिंह द्रोण, मेयर

वर्क - कॉस्ट

रोड्स- 2342.50 लाख

स्ट्रीट लाइट्स- 562.50 लाख

नाला-नालियां- 600 लाख

ट्रैफिक लाइट्स- 200 लाख

एसएफसी डेवलपमेंट व‌र्क्स- 6000 लाख

पार्क- 540 लाख

प्ले ग्राउंड्स- 50 लाख

5 गंगा घाटों की सफाई- 15 लाख

डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन- 400 लाख

स्कूल, कालेज- 25 लाख

स्वच्छ भारत मिशन- 400 लाख

शेल्टर होम- 20 लाख

पार्किग प्वाइंट्स- 10 लाख

माडर्न स्लाटर हाउस- 5 लाख

सिटी सेनेशन- 20 लाख

ड्रिकिंग वाटर(1)- 20242 लाख

ड्रिकिंग वाटर (2)- 26306 लाख

सीवरेज(1)-13028 लाख

रेवेन्यू एक्सपेंसेस

ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस-16266 लाख

फाइनेंस कमीशन- 12000 लाख

इंफ्रास्ट्रक्चर फंड- 4000 लाख

अदर फंड- 1602 लाख

फिक्स असेस्ट्स- 1335.0 लाख

(फा.ई.2016-17 का बजट)

Posted By: Inextlive