- 32 करोड़ से 68 चौराहों पर लगे सिग्नल बदहाल, 20 चौराहों पर मीटर रिचार्ज न होने से सिग्नल बंद

- 9 सिग्नल एक्सीडेंट में टूटे तो 10 चौराहे मेट्रो से प्रभावित, सर्वे कर एसपी ट्रैफिक को रिपोर्ट सौंपी गई

KANPUR : 32 करोड़ रुपए से 68 चौराहों पर लगाया गया आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) अब बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है। आलम ये है 68 में से 41 चौराहे पूरी तरह से बंद हैं। इन सिग्नल्स को इंस्टॉल करने वाली कार्यदायी संस्था ने सर्वे कर एसपी ट्रैफिक को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 चौराहों के सिग्नल मीटर रिचार्ज न होने की वजह से बंद हैं। जबकि 9 सिग्नल सिविल वर्क या टूट फूट की वजह से कई महीनों से काम नहीं कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी से लेकर कार्यदायी संस्था तक सभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

हाईवे पर सिर्फ 2 सिग्नल चल रहे

कानपुर के एग्जिट प्वाइंट से जुड़े हाईवे की बात करें तो 12 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे थे। अब मौजूदा समय में जाजमऊ चौराहा और यशोदा नगर चौराहा पर ही सिग्नल काम कर रहे हैं। हरजेंदर नगर, गैस प्लांट तिराहा, एलएमएल चौराहा, रामादेवी चौराहा समेत अन्य हाईवे से कनेक्ट चौराहों पर सिग्नल पूरी तरह से बंद हैं।

मेंटीनेंस कंपनी की जिम्मेदारी

केडीए ने 32 करोड़ रुपए से सिटी में ट्रैफिक सिग्नल, आईटीएमएस कंट्रोल रूम, ऑनलाइन चालान वाले कैमरों को लगाने का कार्य ओनिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स को दिया था। डेढ़ साल से भी कम वक्त में सिग्नल खराब हो गए। केडीए ने नगर निगम को सभी सिग्नल हैंडओवर कर दिए, लेकिन नगर निगम ऑफिसर्स का कहना है कि मेंटीनेंस कंपनी की जिम्मेदारी है, उसे ही सिग्नल ठीक करना है।

चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल का हाल

- होर्डिग और बैनर की वजह से बाधित- 2

- ब्लिंकर मोड पर चल रहे - 3

- मेट्रो वर्क प्रोग्रेस की वजह से बंद - 10

- एक्सीडेंट होने की वजह से टूटे - 9

- मीटर रिचार्ज व कनेक्शन प्रॉब्लम- 20

मेट्रो वर्क के चलते ट्रैफिक सिग्नल बंद

- बिठूर तिराहा, कल्याणपुर क्रॉसिंग, गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग

- शारदा नगर क्रॉसिंग, रावतपुर तिराहा, गोल चौराहा

- हैलट हॉस्पिटल गेट तिराहा, पोस्टमार्टम तिराहा, मोतीझील चौराहा।

------------

मीटर रिचार्ज न होने से बंद पड़े सिग्नल

डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज, पीएसी मोड़, बेनाझाबर तिराहा

ईदगाह तिराहा, चुन्नीगंज तिराहा, कंपनीबाग चौराहा

रेव थ्री तिराहा, महिला थाना तिराहा, सरसैयाघाट चौराहा

साकेत नगर तिराहा, शास्त्री चौक, बारादेवी चौराहा

एलएमएल चौराहा, यादव मार्केट चौराहा, स्टील प्लांट चौराहा

रामादेवी चौराहा, फजलगंज चौराहा, लालइमली चौराहा

--------------

यहां चल रहे सिग्नल

जरीबचौकी, अफीमकोठी, टाटमिल, हर्ष नगर, परेड

सद्भावना चौकी चौराहा, मूलगंज, बड़ा चौराहा, मेघदूत

फूलबाग, नरौना, भैरवघाट, परमट, मर्चेट चैंबर, ग्रीनपार्क

डीएवी चौराहा, विजय नगर, आईटीआई तिराहा, मरियमपुर चौराहा

चावला मार्केट, डबल पुलिया, किदवई नगर, यशोदा नगर।

--------------

होर्डिग, बैनर की वजह से सिग्नल बंद

रानीघाट चौराहा और दीप टॉकीज तिराहा।

एक्सीडेंट की वजह से टूटे सिग्नल

चेतना चौराहा, बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहा, सचान गेस्ट हाउस चौराहा

किदवई नगर साइट नं.-1, जेके फ‌र्स्ट चौराहा, हरजेंद्र नगर चौराहा

श्याम नगर, नौबस्ता, गैस प्लांट तिराहा, रामादेवी चौराहा।

--------------

आंकड़ों में आईटीएमएस

- 68 चौराहों पर लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल

- 24 चौराहों पर सिग्नल कर रहे हैं वर्क

- 3 चौराहों पर ब्लिंकर मोड पर काम

- 2 चौराहे होर्डिग व बैनर की वजह से बंद

- 39 चौराहों पर सिविल वर्क, मीटर रिचार्ज, एक्सीडेंट के चलते बंद

Posted By: Inextlive