-कमिश्नर से वेडनेसडे को निर्माणाधीन पुल का किया इंस्पेक्शन, टारगेट से दो महीने लेट चल रहा निर्माण कार्य

KANPUR। कैंट में निर्माणाधीन झाड़ी बाबा पड़ाव पुल नवंबर में चालू हो जाएगा। फिलहाल टारगेट के मुताबिक पुल का निर्माण कार्य दो महीने लेट चल रहा है। कंपनी को इस पुल को सितंबर में पूरा करने का टारगेट दिया गया था लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में निर्माण कार्य लेट हो गया। वेडनेसडे को कमिश्नर डॉ। राजेशखर ने उन्नाव व सेतु निर्माण निगम के ऑफिसर्स के साथ पुल का इंस्पेक्शन कर जायजा लिया।

लाखों लोगों को मिलेगी राहत

सेतु निर्माण निगम अधिकारियों के मुताबिक 2010 में पुल के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली थी। किसी ना किसी समस्या की वजह से पुल की डेडलाइन बार-बार बढ़ानी पड़ी। इस वजह से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल के बनने से उन्नाव के नये गंगापुल से शहर को जाने वाले लोग गोलघाट से पुल पर चढ़कर एसएन सेन बालिका डिग्री कालेज के पास उतरकर फूलबाग, घंटाघर, दालमंडी, मालरोड, नौघड़ा, परेड, बड़ा चौराहा सहित अन्य जगहों पर जा सकेंगे। अभी वाहन सवार कैंट से घूमकर जयपुरिया क्रा¨सग से होकर शहर के अंदर जाते हैं। कमिश्नर डॉ.राजशेखर ने कहा कि पुल की सर्विस रोड को 3.75 मीटर चौड़ाई उपलब्ध नहीं है। इसे और चौड़ा किया जाना चाहिए। इसके लिए कैंट बोर्ड के सीईओ से सर्विस लेन की डिजाइन उपलब्ध कराएंगे।

Posted By: Inextlive