झांसी से भीमसेन तक डबल ट्रैक चालू होने के बावजूद ट्रेनों की रफ्तार में सुधार नहीं आ रहा है. जिसके चलते सुपरफास्ट ट्रेनें भी रेंग रही हैं. भीमसेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक 11 किमी का सफर तय करने में ट्रेन को एक से डेढ़ घंटे लग रहे है.

कानपुर (ब्यूरो)। झांसी से भीमसेन तक डबल ट्रैक चालू होने के बावजूद ट्रेनों की रफ्तार में सुधार नहीं आ रहा है। जिसके चलते सुपरफास्ट ट्रेनें भी रेंग रही हैं। भीमसेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक 11 किमी का सफर तय करने में ट्रेन को एक से डेढ़ घंटे लग रहे है। जबकि झांसी से पुखरायां 155 किमी का सफर ट्रेन लगभग दो से सवा दो घंटे में तय कर लेती है। वहीं पुखराया से कानपुर 58 किमी का सफर ट्रेन तय करने में ढाई से तीन घंटे ले रही है। लिहाज डबल ट्रैक होने के बावजूद झांसी-कानपुर रूट की ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है।

क्रास मूवमेंट की वजह से
ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर झांसी व प्रयागराज डिवीजन के अधिकारियों से बात की गई तो दोनों एक दूसरे के पाले में ट्रेनों की लेटलतीफी की गेंद फेंक रहे हैं। झांसी डिवीजन के अधिकारियों का कहना है कि उनकी सेक्सन भीमसेन तक आता है। हम झांसी रूट की ट्रेनों को टाइम से प्रयागराज डिवीजन को देते है। भीमसेन के बाद ट्रेन लेट हो जाती है। वहीं प्रयागराज डिवीजन के अधिकारियों का कहना है कि झांसी से ही उनको ट्रेन लेट मिलती है। गोविंदपुरी के पास क्रास मूवमेंट होने की वजह से थोड़ी लेटलतीफी हो सकती है।

पुखराया से कानपुर तक पहुंचने की टाइमिंग
20103 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट पुखरायां में 12.10 पहुंचती, कानपुर 3.35 बजे
12512 राप्तीसागर सुपरफास्ट पुखरायां पहुंचती शाम 5.40 बजे, कानपुर रात 8 बजे
15066 पनवेल-गोरखपुर सुपरफास्ट पुखराया आती सुबह 11.15, कानपुर पहुंचती दोपहर 1 बजे
11123 ग्वालियर-बरौनी मेल पुखराया में आती शाम 4 बजे, कानपुर पहुंचती है 6.50 बजे
19165 साबरमती एक्सप्रेस पुखराया पहुंचती है 8.15 बजे, कानपुर पहुंचती 11.20 बजे

मेंटीनेंस व रिडेवलपमेंट की वजह से ट्रेन की लेटलतीफी हो सकती है। ट्रेनों की टाइमिंग में बोर्ड से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसको मैं गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से समझ रखूंगा।
मनोज सिंह, पीआरओ, झांसी डिवीजन

भीमसेन से कानपुर के बीच में ट्रेन लेट हो रही है। यह जानकारी नहीं है। मेंटीनेंस वर्क की वजह से हो सकता है। वहीं भीमसने के आगे गोविंदपुरी स्टेशन में क्रास मूवमेंट पड़ता है। जहां झांसी व दिल्ली हावड़ा रूट मिलता है। इसकी वजह से भी ट्रेन लेटलतीफी हो सकती है।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive