- बीएड की काउंसिलिग के लिए सीएसजेएमयू को भी ऑनलाइन काउंसि¨लग केंद्र बनाया गया है

-सीटों की तुलना में कैंडिडेट्स की संख्या इस साल बढ़ा दिए जाने से कॉलेज प्रबंधक खुश हैं

KANPUR : 19 नवंबर से सीएसजेएमयू समेत सूबे की सभी यूनिवर्सिटीज में बीएड के एडमिशन लिए जाएंगे। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने इस बार बीएड का एग्जाम कराया है। काउंसि¨लग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। काउंसि¨लग के जरिए सीएसजेएमयू के बीएड कॉलेजों की 20 हजार सीटों पर बीएड ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम में सफल व शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। मेरिट के आधार पर काउंसि¨लग 19 नवंबर से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी।

कॉलेज प्रबंधन उत्साहित

कोरोना काल में बीएड में एडमिशन के लिए हुई पहली ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम की काउंसि¨लग को लेकर कॉलेज प्रबंधन बेहद उत्साहित हैं। इसका कारण यह है कि बीएड सीटों की तुलना में प्रवेश परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या अधिक रही है। बीएड की काउंसिलिग के लिए सीएसजेएमयू को भी ऑनलाइन काउंसि¨लग केंद्र बनाया गया है। सीएसजेएमयू से 272 बीएड कॉलेज संबद्ध हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को इन कालेजों की 20 हजार सीटों पर दाखिला मिलेगा।

काउंसि¨लग कराए जाने की तैयारियां पूरी हैं। पहले यह काउंसि¨लग 19 अक्टूबर से होनी थी लेकिन घाटमपुर में हुए बाई इलेक्शन के चलते काउंसि¨लग प्रॉसेस की डेट बढ़ाई गई थी। अब यह नई तय तारीख को होगी.'

डॉ। अनिल कुमार यादव, कुलसचिव सीएसजेएमयू

कोविड के बाद भी बढ़े स्टूडेंट

कोविड-19 के बावजूद भी इस वर्ष बीएड एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ी है। बीएड की दो लाख सीटों पर प्रवेश के लिए साढ़े तीन लाख कैंडिडेट्स ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम में शामिल हुए। कैंडिडेट्स की संख्या सीटों की तुलना में अधिक च्ही, जो अच्छे संकेत हैं।

यूपी में बीएड कालेजों की संख्या: 2400

कालेजों में सीटें: 2,00,000

सीएसजेएमयू से संबंद्ध बीएड कालेज: 272

सीटों की संख्या: 20 हजार

कांउसि¨लग का यह है शेड्यूल

- 19 नवंबर: एक से 5000 रैंक के अभ्यर्थियों का पंजीकरण

20 व 21 नवंबर : रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फि¨लग

23 नवंबर : च्वाइस फि¨लग

24 नवंबर : सीट आवंटन

25 व 26 नवंबर : सीट निर्धारण व फीस जमा

24 नवंबर : 5001 से 14 हजार रैंक के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन

25 से 27 नवंबर : च्वाइस फि¨लग

28 नवंबर : च्वाइस फि¨लग

29 नवंबर : सीट आवंटन

30 नवंबर व एक दिसंबर : सीट कंफर्म व फीस जमा

29 नवंबर : 14 हजार एक से 24 हजार रैंक के अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन

30 नवंबर से दो दिसंबर : रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फि¨लग

तीन दिसंबर : च्वाइस फि¨लग

चार दिसंबर : सीट आवंटन

पांच व छह दिसंबर : सीट कंफर्म व फीस जमा

चार दिसंबर से : 24 हजार एक से अंतिम रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

11 दिसंबर : सीट कंफर्म व फीस जमा

Posted By: Inextlive